स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ रविवार को

उदयपुर। स्वर्ण लेक ज्वेलर्स (Swarn Lake Jewelers) के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ रविवार 15 अक्टूबर को किया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजपरिवार की श्रीमती निवृत्तिकुमारी मेवाड़ (Smt. Nivruti Kumari Mewar) द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी निदेशक प्रदीप पोरवाल (Pradeep Porwal) तथा कार्तिक पोरवाल (Karthik Porwal) ने दी। इस अवसर पर राजस्थान सरार्फा संघ के संरक्षक इन्द्रसिंह मेहता (Indersingh Mehta) , उदयपुर सरार्फा संघ के अध्यक्ष यशवंत आचंलिया (Yashwant Achanalia,), निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
प्रदीप पोरवाल ने बताया कि स्वर्ण लेक ज्वेलर्स पिछले कई वर्षों से ग्राहकों की सेवा प्रदान कर रहा है। कई ग्राहक वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे प्रतिष्ठान से जुड़े हुए हैं। बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी का उदयपुर में जबसे चलन हुआ तबसे ही स्वर्णलेक ज्वेलर्स प्रमुख रूप से अग्रणी रहा है। अब समय की मांग, पार्किंग की प्रमुख समस्या को देखते हुए एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए शहरकोट से बाहर की ओर भट्टजी की बाड़ी, मधुबन में हमारे प्रतिष्ठान के नवीन शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है।
पोरवाल ने बताया कि शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजपरिवार की श्रीमती निवृत्तिकुमारी मेवाड़ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों एवं ग्राहकों की उपस्थिति रहेगी। इस नवीन शोरूम को नई पीढ़ी को सौंपना हमारी प्राथमिकता है।
कार्तिक पोरवाल ने बताया कि शोरूम में सोना, जड़ाऊ पोलकी, कुंदन, डायमंड चांदी के आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। साथ ही परम्परागत ज्वेलरी जिसमें प्रमुख रूप से गोल्ड तुसी के सेट, कांकण, बाजूबंद, छपाईआड़, नोगरी तथा चांदी के बर्तन, मूर्ति, शुद्ध चांदी के सिक्के एवं ज्वेलरी तथा डायमंड में आईजीआई सर्टिफाइड ज्वेलरी उपलब्ध होगी जो कि शादी-पार्टी में गिफ्ट आर्टिकल के लिए भेंट की जाती है, उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का यह दूसरा शोरूम है। इसका पहला शोरूम 30 वर्ष पहले बड़ा बाजार एवं 20 वर्षों से मोती चोहट्टा में संचालित हो रहा है जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी विश्वसनीयता के साथ ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।

Related posts:

आदि महोत्सव में कपड़े के थैले वितरित

JioMart rolls out the first sale of the year ‘GrandRepublic Sale’ #OnPublicDemand 

देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड

हिंदुस्तान जिंक को एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2024 में शीर्ष 1 प्रतिशत  रैंकिंग

अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...

एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान

ओसवाल सभा का शपथग्रहण समारोह नवंबर में

घूंघट से निकल कर अब घर चला रही हैं महिलाएं

यूडीए के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला