स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ रविवार को

उदयपुर। स्वर्ण लेक ज्वेलर्स (Swarn Lake Jewelers) के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ रविवार 15 अक्टूबर को किया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजपरिवार की श्रीमती निवृत्तिकुमारी मेवाड़ (Smt. Nivruti Kumari Mewar) द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी निदेशक प्रदीप पोरवाल (Pradeep Porwal) तथा कार्तिक पोरवाल (Karthik Porwal) ने दी। इस अवसर पर राजस्थान सरार्फा संघ के संरक्षक इन्द्रसिंह मेहता (Indersingh Mehta) , उदयपुर सरार्फा संघ के अध्यक्ष यशवंत आचंलिया (Yashwant Achanalia,), निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
प्रदीप पोरवाल ने बताया कि स्वर्ण लेक ज्वेलर्स पिछले कई वर्षों से ग्राहकों की सेवा प्रदान कर रहा है। कई ग्राहक वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे प्रतिष्ठान से जुड़े हुए हैं। बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी का उदयपुर में जबसे चलन हुआ तबसे ही स्वर्णलेक ज्वेलर्स प्रमुख रूप से अग्रणी रहा है। अब समय की मांग, पार्किंग की प्रमुख समस्या को देखते हुए एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए शहरकोट से बाहर की ओर भट्टजी की बाड़ी, मधुबन में हमारे प्रतिष्ठान के नवीन शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है।
पोरवाल ने बताया कि शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजपरिवार की श्रीमती निवृत्तिकुमारी मेवाड़ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों एवं ग्राहकों की उपस्थिति रहेगी। इस नवीन शोरूम को नई पीढ़ी को सौंपना हमारी प्राथमिकता है।
कार्तिक पोरवाल ने बताया कि शोरूम में सोना, जड़ाऊ पोलकी, कुंदन, डायमंड चांदी के आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। साथ ही परम्परागत ज्वेलरी जिसमें प्रमुख रूप से गोल्ड तुसी के सेट, कांकण, बाजूबंद, छपाईआड़, नोगरी तथा चांदी के बर्तन, मूर्ति, शुद्ध चांदी के सिक्के एवं ज्वेलरी तथा डायमंड में आईजीआई सर्टिफाइड ज्वेलरी उपलब्ध होगी जो कि शादी-पार्टी में गिफ्ट आर्टिकल के लिए भेंट की जाती है, उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का यह दूसरा शोरूम है। इसका पहला शोरूम 30 वर्ष पहले बड़ा बाजार एवं 20 वर्षों से मोती चोहट्टा में संचालित हो रहा है जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी विश्वसनीयता के साथ ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।

Related posts:

जिला कलक्टर ने किया खेरवाड़ा सीएचसी का निरीक्षण

रोबोटिक्स तकनीक से इलाज प्राप्त मरीजों के लिए आयोजित वॉकाथॉन, घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी के लाभों प...

होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली

शिक्षा संबल की कक्षाओं से अवकाश में भी जुड़े हजारों विद्यार्थी

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को

नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

TTK Prestige announces the launch of the Prestige Xclusive Flagship Store at Udaipur

Chairman, Mr. Ratan N Tata’s statement on Tata Trusts COVID 19 strategy

मुख्यमंत्री ने किया वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का पोस्टर विमोचन

ZINC FOOTBALL ACADEMY CLINCHES VICTORY AT THEIR FORTRESS IN ZAWAR, DOMINATES FIRST HOME MATCH OF RAJ...