स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ रविवार को

उदयपुर। स्वर्ण लेक ज्वेलर्स (Swarn Lake Jewelers) के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ रविवार 15 अक्टूबर को किया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजपरिवार की श्रीमती निवृत्तिकुमारी मेवाड़ (Smt. Nivruti Kumari Mewar) द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी निदेशक प्रदीप पोरवाल (Pradeep Porwal) तथा कार्तिक पोरवाल (Karthik Porwal) ने दी। इस अवसर पर राजस्थान सरार्फा संघ के संरक्षक इन्द्रसिंह मेहता (Indersingh Mehta) , उदयपुर सरार्फा संघ के अध्यक्ष यशवंत आचंलिया (Yashwant Achanalia,), निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
प्रदीप पोरवाल ने बताया कि स्वर्ण लेक ज्वेलर्स पिछले कई वर्षों से ग्राहकों की सेवा प्रदान कर रहा है। कई ग्राहक वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे प्रतिष्ठान से जुड़े हुए हैं। बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी का उदयपुर में जबसे चलन हुआ तबसे ही स्वर्णलेक ज्वेलर्स प्रमुख रूप से अग्रणी रहा है। अब समय की मांग, पार्किंग की प्रमुख समस्या को देखते हुए एवं ग्राहकों की सुविधा के लिए शहरकोट से बाहर की ओर भट्टजी की बाड़ी, मधुबन में हमारे प्रतिष्ठान के नवीन शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है।
पोरवाल ने बताया कि शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजपरिवार की श्रीमती निवृत्तिकुमारी मेवाड़ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों एवं ग्राहकों की उपस्थिति रहेगी। इस नवीन शोरूम को नई पीढ़ी को सौंपना हमारी प्राथमिकता है।
कार्तिक पोरवाल ने बताया कि शोरूम में सोना, जड़ाऊ पोलकी, कुंदन, डायमंड चांदी के आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। साथ ही परम्परागत ज्वेलरी जिसमें प्रमुख रूप से गोल्ड तुसी के सेट, कांकण, बाजूबंद, छपाईआड़, नोगरी तथा चांदी के बर्तन, मूर्ति, शुद्ध चांदी के सिक्के एवं ज्वेलरी तथा डायमंड में आईजीआई सर्टिफाइड ज्वेलरी उपलब्ध होगी जो कि शादी-पार्टी में गिफ्ट आर्टिकल के लिए भेंट की जाती है, उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का यह दूसरा शोरूम है। इसका पहला शोरूम 30 वर्ष पहले बड़ा बाजार एवं 20 वर्षों से मोती चोहट्टा में संचालित हो रहा है जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी विश्वसनीयता के साथ ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।

Related posts:

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

पूर्व डीजीपी बंजारा एवं राज राजेश्वर ने किया नारायण सेवा संस्थान का अवलोकन

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

''राइट टू हेल्थ'' बिल का विरोध

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

Fabindia Welcomes Spring with 'The Big Spring'

वृक्षारोपण कर पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में मनाया डॉक्टर्स डे

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान

New Kia Sonet World Premiere in India

स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

पिम्स उमरड़ा में योग ध्यान सत्र आयोजित

आवासीय विद्यालय एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षकों का सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *