कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन 2023 आयोजन द लोटस काउंटी क्लब एंड रिजॉर्ट में संपन्न

उदयपुर। उदयपुर में निवासरत कानोड़वासियों के मैत्री संगठन कानोड़ मित्र मंडल (Kanor Mitra Mandal) उदयपुर का वार्षिक पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को उदयसागर रोड स्थित द लोटस काउंटी क्लब एंड रिसोर्ट में सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. भारतराज अलावत (Bharat Raj Alawat), मुख्य अतिथि राजकुमार नलवाया (Rajkumar Nalvaya) एवं विशिष्ट अतिथि धर्मचंद नागोरी (Dharamchand Nagori) थे।


कार्यक्रम में मित्र मंडल के संस्थापक सदस्य प्रख्यात योग एवं डाइट विशेषज्ञ मदन मोदी (Madan Modi), प्रख्यात लोककलाविद डॉ. महेंद्र भानावत (Dr. Mahendra Bhanawat), सुंदरलाल अलावत (Sunderlal Alawat), हिम्मतसिंह पोखरना (Himmatsingh Pokharna) की विशेष उपस्थित रही। उपकार मसाले एवं रूट्स के डायरेक्टर जेड. ए. कानोड़ वाला, कुतुबुद्दीन कानोड़ वाला, सोहनलाल भानावत, भगवतीलाल भाणावत एवं कई नामी-गिरामी हस्तियों ने परिवार सहित उपस्थित रह कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण ‘वाह भाई वाह’ फेम प्रसिद्ध हास्य कवि सिद्धेश्वर सिद्धू थे जिन्होंने कविताएं सुनाकर सभी प्रतिभागियों  को गुदगुदा दिया।
मित्र मंडल के महामंत्री दिलीप  भानावत ने बताया की कार्यक्रम में 27 प्रतिभाओं, भामाशाहों एवं समाजसेवियों को उपरना, पगड़ी एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई सारी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान स्विमिंग पूल एवं लजीज व्यंजनों का करीब 400 प्रतिभागियों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम ने सर्वधर्म समाज एकता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
मित्र मंडल अध्यक्ष हिमांशु नागोरी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं उपस्थित कानोड़वासियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवनसिंह पोखरना, संजय अलावत, कोमल वया, त्रिभुवनसिंह राव, श्रीमती गरिमा बाबेल, श्रीमती सरोज सोनी, दिनेश नंदावत, अनिल पुरोहित, मनोज दक, लोकेश बाबेल, इकबाल बोहरा, प्रदीप दक, विनोद जारोली, निर्भय बाबेल एवं गिरिराज सोनी ने सक्रिय योगदान रहा।

Related posts:

वीआईएफटी में ग्राफिक डिजाइनिंग पर कार्यशाला

कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को

HDFC Bank receives mandate to collect donations For PM Cares Fund

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक उत्पादों के लिए पहला पर्यावरण घोषणा पत्र (ईपीडी) प्रकाशित

Hindustan Zinc organizes Lake Cleaning Drive at Fatehsagar

जिंक द्वारा रेला में बाल दिवस पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 39वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने राहत दी, अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च की

Tata Motors inaugurates fifth Saarthi Aaram Kendra at Udaipur

सुख-दुख, गरीब-अमीर सब कर्मों पर निर्भर : संजय शास्त्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *