सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

उदयपुर। सकल राजपूत महासभा की केंद्र कार्यकारिणी की अति आव्यशक बैठक का आयोजन सोमवार को हरिदासजी मगरी स्थित कार्यालय पर किया गया। इसमें आगामी चुनाव को दिखते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत् मेवाड़ में लड रहे विभिन्न राजनीतिक दल से राजपूत प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया। बैठक में तय किया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो राजपूत आपस में चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ समाजजन अपने विवेक से निर्णय लें लेकिन जहां सिंगल राजपूत प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ सकल राजपूत महासभा के कार्यकर्ता पूरे ज़ोर-शोर से प्रचार-प्रसार करेंगे।
सकल राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराजसिंह मेवाड़ को समाज हर संभव मदद करेगा और 36 कौम को साथ लेकर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रचार और प्रसार करेगा। बैठक में प्रारित प्रस्ताव के उपरांत सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत और सकल राजपूत महासभा की शक्तिवाहिनी की प्रदेश प्रमुख संगीता चौहान के नेतृत्व में महासभा के प्रदेश-उपाध्यक्ष विजयसिंह कच्छवा, उदयपुर जिलाध्यक्ष दलपतसिंह दुलावत, करणसिंह, शूरवीरसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों सहित नाथद्वारा कूच कर विश्वराजसिंह मेवाड़ को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत ने राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर महाराणा प्रताप के वंशज को राजपूत समाज की धरोहर बताया और समाज-जनों से अपील की कि मेवाड़ के सभी राजपूत सदस्यों को अपना कुछ समय नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रदान करे। सकल राजपूत महासभा के दलपतसिंह दुलावत को राजसमंद जिले का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल पूरे प्रदेश के राजपूत बहुल इलाकों में समाजजन का प्रचार-प्रसार करेगा। उदयपुर जिले में भाजपा द्वारा राजपूत समाज की उपेक्षा करने पर कड़े परिणाम भुगतने की कड़ी चेतावनी दी गई। उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा की विधानसभा की समीक्षा के लिए बैठक आगामी 8 नवंबर को रखी गई है।

Related posts:

खेरवाड़ा विधायक परमार ने धनकावाड़ा राहत कैम्प का किया निरीक्षण

आचार्य भिक्षु एक महान प्रबंधक थे: साध्वी डॉ. परमप्रभा

Hindustan Zinc Reaffirms its Commitment towards Safety during 52nd National Safety Week

पिम्स हॉस्पिटल में समय पूर्व जन्मे बच्चों का सफल उपचार

Navrachana University Earns Prestigious "A" Grade from NAAC in Cycle 1 Evaluation

Kotak Mahindra Bank’s Big Festive Dhamaka:  Khushi Ka Season Reloaded

हिन्दुस्तान जिंक एवं जावर मजदूर संघ द्वारा जावर में आयोजित होने वाला 44वां एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट ...

शिल्पग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर की छात्रा पीयूषा शर्मा को प्रधानमंत्री फेल...

कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग करते हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी की

जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के खातेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया