सकल राजपूत महासभा द्वारा राजपूत प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा

उदयपुर। सकल राजपूत महासभा की केंद्र कार्यकारिणी की अति आव्यशक बैठक का आयोजन सोमवार को हरिदासजी मगरी स्थित कार्यालय पर किया गया। इसमें आगामी चुनाव को दिखते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत् मेवाड़ में लड रहे विभिन्न राजनीतिक दल से राजपूत प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया। बैठक में तय किया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो राजपूत आपस में चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ समाजजन अपने विवेक से निर्णय लें लेकिन जहां सिंगल राजपूत प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ सकल राजपूत महासभा के कार्यकर्ता पूरे ज़ोर-शोर से प्रचार-प्रसार करेंगे।
सकल राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराजसिंह मेवाड़ को समाज हर संभव मदद करेगा और 36 कौम को साथ लेकर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रचार और प्रसार करेगा। बैठक में प्रारित प्रस्ताव के उपरांत सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत और सकल राजपूत महासभा की शक्तिवाहिनी की प्रदेश प्रमुख संगीता चौहान के नेतृत्व में महासभा के प्रदेश-उपाध्यक्ष विजयसिंह कच्छवा, उदयपुर जिलाध्यक्ष दलपतसिंह दुलावत, करणसिंह, शूरवीरसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों सहित नाथद्वारा कूच कर विश्वराजसिंह मेवाड़ को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर समाज सेवक मानवीरसिंह कृष्णावत ने राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर महाराणा प्रताप के वंशज को राजपूत समाज की धरोहर बताया और समाज-जनों से अपील की कि मेवाड़ के सभी राजपूत सदस्यों को अपना कुछ समय नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रदान करे। सकल राजपूत महासभा के दलपतसिंह दुलावत को राजसमंद जिले का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि सकल राजपूत महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल पूरे प्रदेश के राजपूत बहुल इलाकों में समाजजन का प्रचार-प्रसार करेगा। उदयपुर जिले में भाजपा द्वारा राजपूत समाज की उपेक्षा करने पर कड़े परिणाम भुगतने की कड़ी चेतावनी दी गई। उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा की विधानसभा की समीक्षा के लिए बैठक आगामी 8 नवंबर को रखी गई है।

Related posts:

Flipkart’s Big Billion Days will bring lakhs of sellers, MSMEs, Kiranas and the best brands together...

रेंज रोवर ने भारत में पेश की नई रेंज रोवर इवोक

Sahara Warriors wins IPA National Open Championship 2019

तिलहन उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सरसों मॉडेल फार्म प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

‘डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए’ पर परिचर्चा आयोजित

नेशनल ओरल पैथोलॉजी दिवस मनाया

ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी

इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित

Hindustan Zinc partners with Inland EV Green Services for the deployment of EV trucks for green logi...

देश के युवा महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद से सर्वस्व न्योछावर करने की जीवंत प्रेरणा लें : डॉ. लक्...

जागरूकता अभियान में दी सडक़ दुर्घटना से बचाव की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *