अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की तूफानी पारी, स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी आठ विकेट से जीती

बिश्नोई ने अपनी पारी मेंं लगाए 7 छक्के और 8 चौके
आईपीएल खिलाड़ी हरप्रीत ब्रार ने झटके दो विकेट
उदयपुर।
लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रही मेवाड़ कप प्रतियोगिता में जोधपुर की स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की तूफानी पारी की बदौलत पीआईएमएस क्लब उदयपुर को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। बिश्नोई ने 52 गेंदों की अपनी पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाए।
आयोजक नमन अग्रवाल और कुलदीप आमेरिया ने बताया कि पीआईएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। फैजल रशीद ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। वहीं आईपीएल खिलाड़ी स्पार्टन्स के हरप्रीत ब्रार ने दो विकेट लिए। जवाब में स्पार्टन्स की टीम ने दो विकेट खोकर मात्र 14.4 ओवर में ही जीता का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच रवि बिश्नोई रहे।
आदित्य रियल एस्टेट आठ रन से जीता :
आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धाबाई ने बताया कि इससे पहले खेले गए मुकाबले में आदित्य रियल एस्टेट ने दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा दिया। आदित्य रियल एस्टेट ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसमेंं सौरव चौहान ने तेज तर्रार 24 गेंदों में दो छक्कों व तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए। जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और आठ रन से मुकाबला हार गई। दिल्ली के धीरूसिंह ने 60 और रित्विक रॉय ने 53 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप्स एंड फिटिंग के सहयोग से शुरू हुए दूसरे सीजन में रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, वैंकटेश अय्यर, शिवम मावी, महिपाल लोमरोर, कुणाल सिंह राठौड़, अभिजीत तोमर, रिपल पटेल, सौरभ चौहान, कमलेश नागरकोटी सहित कई नामी क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
छक्कों-चौकों पर लगातार हूटिंग :
फील्ड क्लब की ग्रीन घास पर खेले जा रहे मुकाबलों को देखने के लिए शहरवासियों और खेलप्रेमियों में उत्सुकता बनी हुई है। बुधवार को प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की अतिशी पारी से खेलप्रेमी रोमांचित हो उठे। बिश्नोई के चौकों और छक्कों की बरसात पर दर्शक हूटिंग किए बिना नहीं रह सके।

Related posts:

एक्मे का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च

जगुआर लैंड रोवर द्वारा वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्प की घोषणा

केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन

Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in e...

एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...

नमो नमो शंकरा…उई अम्मा-उई अम्मा पर झूमे स्टूडेंट

बड़े संस्थानों के लिए एचडीएफ सी बैंक ने कस्टमाईज़्ड ऐप्स लॉन्च किए

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

उदयपुर दोपहर द्वारा शहर की अतिविशिष्ट विभूतियों का बहुमान

यह बोलने का समय, बोलना होगा और खतरे भी उठाने होंगे

वेदांता उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव 2024 की नयी तारीख शीघ्र