ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी

बदमाशों ने दुकान मालिक को पीट-पीटकर मार डाला
एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में घुसे तीन बदमाशों ने ज्वैलर को पिस्टल दिखाकर आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर इतनी बुरी तरह पीटा की इलाज के दौरान ज्वेलर की मौत हो गई। बदमाशों ने भागते समय पुलिस और स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि 2 बदमाश फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में जैनम ज्वेलर्स पर शाम 4 बजे 3 बदमाश दुकान में घुसे और मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। इधर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल ज्वेलर को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अनिल की मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी साजिद ने बताया कि मैं और मेरी मां बाहर खड़े होकर सेहरी के लिए बात कर रहे थे। इस दौरान अचानक भागते हुए दो लडक़े आए। एक लडक़ा मेरे  पास आकर रुका और धक्का दे दिया। इसके बाद गोली चला दी जिससे मैं बालबाल बचा और आरोपी मेरी स्कूटी लेकर फरार हो गया। दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
एडिशनल एसपी सिटी उमेश कुमार ओझा ने बताया कि आज दोपहर को भूपालपुरा थानान्तर्गत अशोक नगर मेन रोड स्थित ज्वेलरी की शॉप जैनम ज्वैलर्स पर तीन लूटेरों ने लूट की और ज्वेलरी शॉल के मालिक के साथ गंभीर मारपीट की। लूट के बाद भाग रहे आरोपियों ने आयड़ पुलिया के पास एक स्कूटी के मालिक पर फायर कर उससे स्कूटी छीन ली और भाग गए। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लूट का बेग और एक पिस्टल बरामद की। पूछताछ के दौरान भी आरोपी ने पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। प्रारंभिक जानकारी में आरोपियों का हरियाणा के रोहतक जिले का होना पाया गया।

Related posts:

Hyundai Motor India Launches ‘Grameen Mahotsav’

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी में सखी उत्सव आयोजित

हिंद जिंक स्कूलों में छात्रों को नारी सम्मान हेतु शपथ दिलाई

31हजार भोजन पैकेट एवं 450 राशन किट वितरित

शहर विधायक एवं जिला कलक्टर ने किया आयड़ नदी क्षेत्र का दौरा

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 12,259 करोड़

कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला

हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर लाभार्थियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बै...

120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार

Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

Dr. Vikram Shah honoured with “Healthcare Personality of the Year 2023” Award by FICCI