ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी

बदमाशों ने दुकान मालिक को पीट-पीटकर मार डाला
एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में घुसे तीन बदमाशों ने ज्वैलर को पिस्टल दिखाकर आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर इतनी बुरी तरह पीटा की इलाज के दौरान ज्वेलर की मौत हो गई। बदमाशों ने भागते समय पुलिस और स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि 2 बदमाश फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में जैनम ज्वेलर्स पर शाम 4 बजे 3 बदमाश दुकान में घुसे और मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। इधर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल ज्वेलर को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अनिल की मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी साजिद ने बताया कि मैं और मेरी मां बाहर खड़े होकर सेहरी के लिए बात कर रहे थे। इस दौरान अचानक भागते हुए दो लडक़े आए। एक लडक़ा मेरे  पास आकर रुका और धक्का दे दिया। इसके बाद गोली चला दी जिससे मैं बालबाल बचा और आरोपी मेरी स्कूटी लेकर फरार हो गया। दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
एडिशनल एसपी सिटी उमेश कुमार ओझा ने बताया कि आज दोपहर को भूपालपुरा थानान्तर्गत अशोक नगर मेन रोड स्थित ज्वेलरी की शॉप जैनम ज्वैलर्स पर तीन लूटेरों ने लूट की और ज्वेलरी शॉल के मालिक के साथ गंभीर मारपीट की। लूट के बाद भाग रहे आरोपियों ने आयड़ पुलिया के पास एक स्कूटी के मालिक पर फायर कर उससे स्कूटी छीन ली और भाग गए। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लूट का बेग और एक पिस्टल बरामद की। पूछताछ के दौरान भी आरोपी ने पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। प्रारंभिक जानकारी में आरोपियों का हरियाणा के रोहतक जिले का होना पाया गया।

Related posts:

वीआईएफटी के छात्रों ने किया संगम इंडस्ट्री का दौरा

ICICI Bank introduces use of satellite data to power credit assessment of farmers

एकलिंगजी में महाशिवरात्रि पर्व 18 को

HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

HDFC Bank wins award for Most Innovative Practice in Customer Experience at CII DX Digital Transform...

BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

टखमण 28 आर्ट गैलेरी का शुभारंभ

आत्मा के जागरण के बिना भीतर की शक्तियों का सदुपयोग संभव नहीं : साध्वी वैष्णवी भारती

वेदांता की पिंकसिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिंक सिटी

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

हिंदुस्तान जिंक की दो खदाने देश की पहली ग्रीनको प्रमाणित खदान