फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल

-सृजन द स्पार्क, उदय वैली टाइगर्स, झांसी की रानी, टेनिस वारियर्स, लाइटिंग लेजेंड्स जीते-

उदयपुर। यहां फील्ड क्लब मैदान में चल रहे फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल में 50 और 60 वर्ष पार आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया। 
फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि फील्ड क्लब में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट कार्निवल के चौथे दिन 50+ और 60+ आयु वर्ग एवं महिला टीमों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अपने—अपने मैच खेले। दुधिया रोशनी के बीच मुकाबलों में टीमों ने पूरे जोश के साथ मैच खेले। 
उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने बताया कि 60+ आयु वर्ग के पहले मैच में सृजन द स्पार्क (एपेक्स) ने सीनियर यंग टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से हराया। नरेंद्र मारू ‘मैन ऑफ़ द मैच’रहे।


दूसरा मैच 50+ आयु वर्ग में उदय वैली टाइगर्स और सृजन द स्पार्क के बीच खेला गया। इसमें उदय वैली टाइगर्स ने 68 रन से जीत दर्ज की । नरेंद्र शर्मा को ‘मैन ऑफ़ द मैच’चुना गया। 
महिला वर्ग में खेले गए मैच में झांसी की रानी ने एवीएस (AV’s) रॉकस्टार्स को आसानी से 6 विकेट से मात दी। हिमानी टोडावत’प्लेयर ऑफ़ द मैच’रही।
क्लब सह सचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि चौथे मैच में टेनिस वारियर्स ने सीनियर यंग टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी और 60+ आयु वर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर दी। डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का खिताब दिया गया।
दिन का आख़िरी मैच 50+ आयु वर्ग में लाइटिंग लेजेंड्स और द रेनबो के बीच खेला गया। इस मैच को लाइटिंग लेजेंड्स ने 6 विकेट से जीत कर अपने नाम किया। सूर्यवीर सिंह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब दिया गया। 
एग्जीक्यूटिव मेम्बर कविता कुमावत ने बताया कि महिलाओं के ज़बर्दस्त उत्साह को देखते हुए अगली बार महिला टीमों की संख्या बढ़ाना प्रस्तावित किया है।
एग्जीक्यूटिव मेम्बर अमित कोठारी ने बताया कि टूर्नामेंट के आखिरी दिन सभी आयु वर्गों के फाइनल मैच खेले जाएंगे और उसके पश्चात सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Related posts:

दिव्यांगजनों का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न
दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल दिया मताधिकार का सन्देश
प्रो. सारंगदेवोत फिर पांच साल के कुलपति चुने गए
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने घाटारानी माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की
केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा
मंत्र साधना से पराशक्तियां सिद्ध होती हैं : मुनि सुरेशकुमार
जार द्वारा पत्रकारों को हेलमेट वितरित
The 'Vyapaar ka Tyohaar' program by Flipkart Marketplace is aimed at fostering entrepreneurial oppor...
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की क्षत्रिय समाज को टिकट वितरण में उचित प्रतिनिधित्व की मांग
नेशनल शारीरिक दिव्यांग टी- 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में मुंबई और जम्मू फाइनल में
पिम्स उमरड़ा द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित
हिंदुस्तान जिंक़ की माइनिंग अकादमी में कौशल से कुशल हो रहे युवा, देश में ही उपलब्ध हो रहे माइनिंग आपॅ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *