डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू का भोग धराएंगे 

उदयपुर : महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार (9 जून) को विधि-विधान व भक्ति-भाव के साथ मनाएगी। समिति सचिव सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि समिति अध्यक्ष व महाराणा प्रताप वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रविवार को अलसुबह चेतकारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू का भोग धराएंगे। डॉ. मेवाड़ वेदपाठी ब्राह्मणों के वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ प्रतापी प्रताप का विशेष पूजन करेंगे। जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रताप प्रतिमा के समक्ष 484 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने प्रताप जयंती की तैयारियों का जायजा लिया और 9 जून को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने आने वाले सभी महानुभावों को निशुल्क प्रवेश प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रताप जयंती की तैयारियों के चलते स्मारक पर शनिवार 8 जून को दोपहर 1 बजे से 9 जून को सुबह 8 बजे तक सभी महानुभावों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 7 दिवसीय सेवा कार्यों की शृंखला के 5वें दिन शुक्रवार को समिति की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 484 से ज्यादा भोजन के पैकेट्स वृद्धाश्रमों में वितरित किए गए।

Related posts:

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न
एचडीएफसी बैंक ने पहले सस्टेनेबल फाइनेंस बॉन्ड इश्यू के जरिए 300 मिलियन डॉलर जुटाए
सिटी पैलेस में होलिका रोपण
43rdMKM Football Tournament kickstarts at Zawar 
दिव्यांगजन ऑपरेशन शिविर शुरू
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम
स्थानीय लोगों को मिले रोजगार, पर्यावरण रहे सुरक्षित
मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत
Sting unveiled its new campaign featuring Akshay Kumar
पांचवें पैसिफिक अंतरराज्यीय डेंटल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ
सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों के लिए वरदान है मार्ग ईआरपी की डिजिटल पहल
Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, recognized as the Best Wedding Hotel in Udaipur at To...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *