पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा को एनएबीएच पांचवें संस्करण की मान्यता मिली है। (एनएबीएच) नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइड एक राष्ट्रीय स्तर की सरकारी संस्था है जो हॉस्पिटल को चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता परख कर मान्यता प्रदान करती है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल एवं सीईओ श्रीमती शीतल अग्रवाल ने बताया कि एनएबीएच की मान्यता प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल में कठिन परीक्षा एवं मशीन उपकरण और चिकित्सा में सहायक सभी संसाधनों की उपलब्धता व गुणवत्ता होना आवश्यक है। हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवाओं के अच्छे मानकों पर कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि एक्रिडिटेशन का सीधा फायदा आदिवासी बहुल इस संभाग सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से हर साल आने वाले लाखों मरीजों को होगा। उन्हें यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों, अत्याधुनिक और प्रामाणिक उपकरणों से जांच-उपचार के साथ हर वह बेहतरीन चिकित्सा सेवा मिलेगी। एनएबीएच मान्यता का स्तर कायम रखने के लिए ट्रेंड टेक्नीशियन, सर्टिफाइड मशीनों के जरिए मरीजों की जांच, ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी ड्रग, विशेषज्ञ चिकित्सकों से ही इलाज आदि की व्यवस्थाएं रखी जायेगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रमाणन स्वास्थ्य सेवा वितरण में गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एनएबीएच टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों पर पिम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि बदलते स्वास्थ्य देखभाल परिवेश में अस्पताल रोगी सुरक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हैं।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन

ज्योति कलश रथ यात्रा का उदयपुर में भक्ति भाव के साथ स्वागत

सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले

15 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन आज से

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाथल में समस्याओं का अम्बार

विश्व पर्यावरण दिवस पर वार्ता और पौधारोपण

निसान ने उदयपुर में किया नए 3एस इंटीग्रेटेड शोरूम एवं वर्कशॉप का उद्घाटन

Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event

वर्षीतप महान संकल्प की सिद्धि : शासनश्री मुनि सुरेशकुमार

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण