पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा को एनएबीएच पांचवें संस्करण की मान्यता मिली है। (एनएबीएच) नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइड एक राष्ट्रीय स्तर की सरकारी संस्था है जो हॉस्पिटल को चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता परख कर मान्यता प्रदान करती है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल एवं सीईओ श्रीमती शीतल अग्रवाल ने बताया कि एनएबीएच की मान्यता प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल में कठिन परीक्षा एवं मशीन उपकरण और चिकित्सा में सहायक सभी संसाधनों की उपलब्धता व गुणवत्ता होना आवश्यक है। हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवाओं के अच्छे मानकों पर कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि एक्रिडिटेशन का सीधा फायदा आदिवासी बहुल इस संभाग सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से हर साल आने वाले लाखों मरीजों को होगा। उन्हें यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों, अत्याधुनिक और प्रामाणिक उपकरणों से जांच-उपचार के साथ हर वह बेहतरीन चिकित्सा सेवा मिलेगी। एनएबीएच मान्यता का स्तर कायम रखने के लिए ट्रेंड टेक्नीशियन, सर्टिफाइड मशीनों के जरिए मरीजों की जांच, ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी ड्रग, विशेषज्ञ चिकित्सकों से ही इलाज आदि की व्यवस्थाएं रखी जायेगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रमाणन स्वास्थ्य सेवा वितरण में गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एनएबीएच टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों पर पिम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि बदलते स्वास्थ्य देखभाल परिवेश में अस्पताल रोगी सुरक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हैं।

Related posts:

राजसमंद में वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के 100 बेड वाले कोविड फिल्ड हॉस्पीटल की...

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

गोवंश को लम्पी डिजीज से बचाने आयुर्वेद बना ढाल

डॉ. तुक्तक भानावत जार के पुन: जिलाध्यक्ष बने

पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर के बीच एमओयू

दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोक शिखर सम्मान

जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित

Hindustan Zinc Showcases Large Metal Portfolio Driving Automotive Innovation at Bharat Mobility Expo...

डॉ. भाणावत को भारतश्री पुरस्कार

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशजी व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट