श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परिवार सहित पधारे नाथद्वारा

उदयपुर : पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायतश्री गो.ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमन जी) महाराजश्री एवं तिलकायतश्री के सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावा श्री व गो.चि.105 श्रीलाल बावा वल्लभ कुल परिवार सहित श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में सेवा में शुक्रवार को नाथद्वारा पधारे ।

तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु के जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में विशेष रूप से जन्माष्टमी पर श्री प्रभु को प्रातः पंचामृत स्नान एवं नंद महोत्सव के अवसर पर लाडले लाल प्रभु को स्वर्ण जडित पलने में पलना झुलाकर लाड लड़ाएंगे। तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने वल्लभ कुल परिवार सहित पंचमी के शुभ अवसर पर शनिवार को श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी के जन्माष्टमी के अवसर पर धारण करने वाले वस्त्रों को केसर में रंग कर प्रभु के वस्त्र रंगने की सेवा,परंपरा का निर्वाह किया। इस अवसर पर वल्लभ कुल परिवार सदस्यों में श्रीमती पद्मिनी राव बेटीजी, श्रीमती प्रियंवदा बेटीजी, सुश्री आराधिका बेटीजी, गो.चि.105 श्रीलालजी( श्री अधिराजजी ) बावा, श्री सुदेव राव, श्री रत्नाकरजी भी प्रभु की सेवा में नाथद्वारा पधारे ।


तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, मंदिर मंडल के सीईओ चेतन त्रिपाठी, मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल के संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल एवं वैष्णव जन उपस्थित थे ।

Related posts:

7 शहरों में 502 राशन किट वितरित
तम्बाकू के नुकसान बता व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया
जागो जैनों पर विशाल सभा आयोजित
कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान
हिंदुस्तान जिंक में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक
महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities
पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित
विशाखापट्नम में  तीन सौ से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए
Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19
ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *