मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजऱ 50

उदयपुर। मोटोरोला ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन मोटोरोला रेजऱ 50 के लॉन्च के साथ फिर से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचाई है, जो रेजऱ फ्रैंचाइज़ी में एक नया और महत्वपूर्ण जोड़ है। रेजऱ फ्रैंचाइज़ में इस नवीनतम पेशकश से स्मार्टफोन तकनीक में निरंतर प्रगति देखने को मिलती है, जिसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा 3.6’’ एक्सटर्नल डिस्प्ले शामिल है, जो सीधे गूगल जेमिनी एक्सेस प्रदान करता है। मोटो एआई द्वारा संचालित प्रभावशाली 50एमपी कैमरा सिस्टम के साथ, जिसमें ओआईएस और इंस्टेंट ऑल पिक्सल फोकस शामिल है, रेजऱ 50 अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करता है। यह त्योहारी सीजन में सीमित अवधि के विशेष प्रारंभिक मूल्य पर केवल 49,999 रुपए में उपलब्ध है, जो इसे इस सीजन की एक जरूरी खरीदारी बनाता है।


टी.एम. नरसिम्हन, प्रबंध निदेशक, मोटोरोला इंडिया ने कहा कि फ्लिप फोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी होते हुए, हमने एक बार फिर से रेजऱ 50 के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित किया है। यह अभिनव और इंटेलीजेंट डिवाइस हमारे डिज़ाइन, एआई तकनीक, और उपयोगकर्ता अनुभव की सीमाओं को आगे बढ़ाने की हमारी अडिग प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हमें विश्वास है कि रेजऱ 50 न केवल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को और अधिक सुलभ बल्कि हमारे मूल्यवान ग्राहकों की अपेक्षाओं को भी पूरा करेगा, ठीक वैसे ही जैसे रेजऱ 50 अल्ट्रा ने किया था। मोटोरोला रेजऱ 50 अमेजऩ.इन, मोटोरोला.इन और रिलायंस डिजिटल सहित प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह प्रीमियम वेगन लेदर फि़निश और 3 शानदार पैनटोन द्वारा क्यूरेट किए गए रंगों में उपलब्ध होगा, जिनमें कोआला ग्रे, बीच सैंड या स्प्रिट्ज़ ऑरेंज शामिल हैं।

Related posts:

आचार्य वर्धमान सागर को वागड़ आने का निमंत्रण

SEA Solidaridad Mustard Mission To Make India Self-sufficient in Edible Oil

वेदांता के बाल्को मेडिकल सेंटर ने कैंसर मुक्त भारत के लिए विजन तैयार किया

साधु ने कोरोना के नाम अपनी सारी दौलत कर खरीदा जरूरतमंदों के लिए राशन

होली मिलन धूमधाम से मनाया

प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में जन्माष्टमी उत्सव मना धूमधाम से

अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत

वीआईएफटी में मुंशी प्रेमचंद के नाटक ‘बड़े भाई साहब’ के मंचन से क्रिएटिव वीक सम्पन्न

बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार

वाद्य यंत्रों और सुरो की जुगलबंदी के साथ गज़ल एवं भजन की प्रस्तुति से श्रोता हुए रस विभोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *