मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजऱ 50

उदयपुर। मोटोरोला ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन मोटोरोला रेजऱ 50 के लॉन्च के साथ फिर से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचाई है, जो रेजऱ फ्रैंचाइज़ी में एक नया और महत्वपूर्ण जोड़ है। रेजऱ फ्रैंचाइज़ में इस नवीनतम पेशकश से स्मार्टफोन तकनीक में निरंतर प्रगति देखने को मिलती है, जिसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा 3.6’’ एक्सटर्नल डिस्प्ले शामिल है, जो सीधे गूगल जेमिनी एक्सेस प्रदान करता है। मोटो एआई द्वारा संचालित प्रभावशाली 50एमपी कैमरा सिस्टम के साथ, जिसमें ओआईएस और इंस्टेंट ऑल पिक्सल फोकस शामिल है, रेजऱ 50 अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करता है। यह त्योहारी सीजन में सीमित अवधि के विशेष प्रारंभिक मूल्य पर केवल 49,999 रुपए में उपलब्ध है, जो इसे इस सीजन की एक जरूरी खरीदारी बनाता है।


टी.एम. नरसिम्हन, प्रबंध निदेशक, मोटोरोला इंडिया ने कहा कि फ्लिप फोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी होते हुए, हमने एक बार फिर से रेजऱ 50 के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित किया है। यह अभिनव और इंटेलीजेंट डिवाइस हमारे डिज़ाइन, एआई तकनीक, और उपयोगकर्ता अनुभव की सीमाओं को आगे बढ़ाने की हमारी अडिग प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हमें विश्वास है कि रेजऱ 50 न केवल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को और अधिक सुलभ बल्कि हमारे मूल्यवान ग्राहकों की अपेक्षाओं को भी पूरा करेगा, ठीक वैसे ही जैसे रेजऱ 50 अल्ट्रा ने किया था। मोटोरोला रेजऱ 50 अमेजऩ.इन, मोटोरोला.इन और रिलायंस डिजिटल सहित प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। यह प्रीमियम वेगन लेदर फि़निश और 3 शानदार पैनटोन द्वारा क्यूरेट किए गए रंगों में उपलब्ध होगा, जिनमें कोआला ग्रे, बीच सैंड या स्प्रिट्ज़ ऑरेंज शामिल हैं।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु कल्याण को बढ़ावा देकर, वर्ष 2016 से अब तक 8.7 लाख से अधिक पशु लाभान्वित

नारायण सेवा का 38वां सामूहिक विवाह 28 से

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सामुदायिक विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास

कोरोना पोजीटिव पाए छात्र को किया अस्पताल में भर्ती, परिजनों व दोस्तों को आईसोलेशन वार्ड में रखा

मुख्यमंत्री की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं

उदयपुर में कोरोना का लगातार ग्राफ़ घट रहा, आज 275 रोगी संक्रमित आये

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 सम्पन्न

नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

श्रीजी प्रभु की हवेली का एक लाख एक मठड़ी का प्रसाद अयोध्या में राम भक्तों को किया जाएगा वितरित

कलश यात्रा के साथ भव्य रामकथा का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत 62 प्रतिशत युवा, एनर्जी ट्राजिंशन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका में