राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रदेश की 43 टीमों के 764 खिलाड़ी ले रहें हैं भाग
मेजबान टीम सत्र पर्यंत फ़तह स्कूल उदयपुर ने बूंदी को 19- 0 से हरा कर धमाकेदार शुरुआत की

उदयपुर : 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव कुलदीप शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी चिन्मया भारती, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक लोकेश भारती, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ. गोविंदसिंह राठौड़ शहर विधायक प्रतिनिधि जगदीश शर्मा, हॉकी ओलंपिक समिति के सदस्य एवं जिला सचिव कुलदीपसिंह झाला, पार्षद प्रतिनिधि कालू गुर्जर, खेल सचिव डॉ धर्मेंद्रसिंह शक्तावत, चयन समिति के संयोजक दिग्विजयसिंह राणावत, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ भैरूसिंह राठौड़, व्याख्याता महिपालसिंह एवं शंभूसिंह थे। संचालन योगेंद्रसिंह भाटी ने किया। मुख्य अतिथि सिंघवी द्वारा खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के बाद खिलाड़ियों द्वारा खेल को खेल एल भावना से खेलने की शपथ ग्रहण की गई। अतिथियों के हाथों ध्वजारोहन के बाद गुब्बारे आसमान में उड़ाकर तथा उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए हॉकी स्टीक से बोल मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
पारस सिंघवी ने कहा कि जीवन में खेल हमें बहुत कुछ सीखना है। खेल गतिविधियां सदा जीवित रहनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को समय-समय पर अपने कार्यालय में आमंत्रित करके या देश-विदेश में फोन करके उनकी हौसला अफजाई और उसका उत्सावर्धन करते हैं। यह खिलाड़ियों के लिए बड़े गर्व की बात है। स्वागत उद्बोधन प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन पानेरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुलदीपसिंह झाला ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गई महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को उदयपुर में खोले जाने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि यहां पर सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिले ।
दिग्विजय सिंह राणावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 43 टीमें भाग ले रही है जिसमें 764 खिलाड़ी तथा 139 कोच एवं मैनेजर हैं । साध्वी चिन्मय भारती ने कहा कि समय का सदुपयोग, लक्ष्य के प्रति फॉकस और मन को स्थिर रखकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। गोपालसिंह आसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के हाथों सरस्वती पूजन एवं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मेवाड़ी साफा एवं ऊपरना धारण करवा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।  स्वागत में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इसके बाद प्रदेश भर के खिलाड़ियों के दलो  द्वारा ध्वज को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया। उद्घाटन मैच चूरू वर्सेस डूंगरपुर के मध्य खेला गया जो ड्रॉ रहा।मेजबान टीम सत्र पर्यंत फ़तह स्कूल उदयपुर ने बूंदी के खिलाफ 19- 0 से  विजय प्राप्त करते हुए धमाकेदार शुरुआत की ।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक़ और एआईएफएफ द्वारा जावर में उत्तर भारत की पहली टेक्नॉलोजी आधारित गल्र्स फुटबॉल एकेड...

विश्व जल दिवस मनाया

उदयपुर में श्रीमाली समाज को मिला संस्कारों का नया केंद्र, रविवार को श्री संस्कार भवन का भव्य लोकार्प...

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ सम्पन्न

कोरोना महामारी में पंचकर्म चिकित्सा की उपयोगिता पर परिचर्चा 20 को

Pause, think, act responsibly on digital platforms says Udaipur cops

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

Hindustan Zinc Marks the Successful Completion of 3-Day Intra Zonal Mine Rescue Competition

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

अजय खतूरिया ने किया 61वीं बार रक्तदान

पंचकर्म चिकित्सा शिविर में रोगियों को मिल रही राहत, आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा विश्वास

बड़गांव की नवनियुक्त एसडीएम से नारायण सेवा संस्थान प्रतिनिधिमंडल की सौजन्य भेंट