श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट — दवे एक्सपोर्टस और टीम गरूडा पहुंची फाईनल में

उदयपुर। श्रीमाली समाज के भंवरलाल श्रीमाली क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम दवे एक्सपोर्टस और टीम गरूडा फाईनल में पहुंच गई। सेमीफाईनल मुकाबले में दवे एक्सपोर्टस ने वैभव एचपी राजसमन्द और टीम गरूडा ने टीम उत्सव को शिकस्त देकर फाईनल में जगह बनाई।
शनिवार को हुए सेमीफाईनल मुकाबले में पहला मुकाबला टीम दवे एक्सपोर्टस और टीम वैभव एचपी राजसमन्द के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दवे एक्सपोर्टस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। दवे एक्सपोर्टस ने 19.4 ओवर में आॅल टीम आउट होकर 112 रन बनाए। टीम वैभव एचपी राजसमन्द 113 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.5 ओवर में ही 85 रन पर आॅल आउट हो गई। इस मैच को दवे एक्सपोर्टस द्वारा 27 रन से जीत लिया। मैच में टीम दवे एक्सपोर्टस की और से भरत श्रीमाली ने 4 विकेट लिये और भूपेन्द्र श्रीमाली ने 3 विकेट लेकर बेहतरीन गैंदबाजी का प्रदर्शन किया।
दोपहर बाद शुरू हुआ दूसरा सेमीफाईनल मैच टीम गरूडा और टीम उत्सव के बीच खेला गया। इस मैच में टीम गरूडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम गरूडा ने 20 ओवर में महज 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। टीम उत्सव द्वारा 142 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 110 रन ही बना पाई। मैच को टीम गरूडा ने 31 रन से जीत लिया। मैच में टीम गरूडा की ओर से दीपक बोहरा ने 33 गैंद में एक छक्का और पॉंच चौक्के की मदद से 45 रन बनाए तो वहीं राहुल जोशी ने 38 गैंद में 43 रन बनाए।
फिल्ड क्लब में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में रविवार को सूबह दस बजे फाईनल मुकाबला शुरू होगा। फाईनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी होगा जिसमें समाज के कई लोग बतौर अतिथि और दर्शक मौजुद रहेंगे। सेमिफाईनल मुकाबले में भी कुछ विदेशी मेहमान ग्राउण्ड पर पहुंचे जिन्हें बतौर अतिथि बिठाया गया, उन्होंने मैच का काफिदेर तक लुत्फ उठाया।

Related posts:

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित

राजस्थान विद्यापीठ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एमबीए में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से न...

श्रीमाली समाज करेगा संस्कार शिविर का निःशुल्क आयोजन

हैंड वाशिंग डे पर हिन्दुस्तान जिंक ने दिया स्वच्छता से निरोगी रहने का संदेश

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

कोनार्क, यूपी, वंडर तथा काठमांडू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

सीए मुकेश बोहरा अध्यक्ष व कुणाल गाँधी सचिव मनोनीत

शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों को राष्ट्रपति ने शौर्यचक्र से सम्मानित किया