उदयपुर। उदयपुर में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित न्यू महावीर नगर में महावीरम अपार्टमेंट के बाहर वाली रोड बदहाल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महावीरम अपार्टमेंट में 234 फ्लेट हैं व 750 लोग रह रहे हैं। इस अपार्टमेंट के साथ ही कुंभानगर, महावीर नगर और आस-पास के सघन बस्तियों व बाजार वाले सभी इलाके इसी सड़क से जुड़े हुए हैं। यहां जुलाई के महीने में सिवरेज लाइन की खुदाई की गई थी व लाइन डालने के बाद से यह सड़क यूं ही बदहाली की अवस्था में छोड़ दी गई है। अब इस सड़क पर कई जगह से गिट्टी निकल आई है व धूल उड़ रही है। सिवरेज ढक्कन उभर कर आने और धूल उड़ने से इस मार्ग से रोज गुजरने वाले हजारों लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया। क्षेत्रवासी सीए डॉ हितेष कुदाल ने बताया कि जुलाई में इस मार्ग की खुदाई की गई थी। उसके बाद बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बहुत भारी समस्या का सामना करना पड़ा। तब कई बार बच्चों के स्कूल की बसें भी गड्डे में फंस गई। बारिश बीतने पर जन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क बनवा कर राहत दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब तो हालत यह हो गए हैं कि यहां के लोगों का आना जाना व सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। चारों तरफ़ इतनी मिट्टी उड़ रही है कि घरों तक में धूल के गुबार जमा हो रहे हैं। प्रवीण जैन ने बताया कि लोगों में इस बात पर गहरा आक्रोश है। स्थानीय पार्षद तथा प्रशासन को कई बार इस पर अवगत करवाने पर भी कोई ठोस जवाब उनकी तरफ़ से नहीं आया है। कुछ दिन पहले आश्वासन दिया गया था कि दीपावली पर इसे ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन दीपावली बीतने के बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी है। जबकि बारिश खत्म होते ही पूरे शहर की सड़कों पर पेचवर्क किया गया। यहां तक की उप नगरीय गलियों में भी सड़कों को ठीक करवाया गया लेकिन महावीरम अपार्टमेंट वाली सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि कहा कि सड़क बनाने में यहां पर भेदभाव किया जा रहा है, जबकि वे भी शहर के नागरिक हैं व सभी प्रकार के टेक्स भर रहे हैं। सरकारी एजेंसियों की समयबद्ध जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। सिवरेज लाइन की खुदाई के बाद उसे वापस भरने व उस पर सही और व्यवस्थित सड़क बनाना नगर निगम या संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी है। अगर संबंधित ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है तो उस पर पेनल्टी लगाई जानी चाहिए। इसमें लापरवाही करने पर सांसद, विधायक व अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। लोगों ने कहा कि यदि शीध्र ही सड़क का डामरीकरण नहीं किया तो आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार
चिरवा और कैलाशपुरी में वृक्षारोपण
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लैंगिक समानता की पहल ‘उठो री’ कार्यक्रम
टोयोटा ने उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में ‘अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर’ लॉंच किया
राजस्थान के नायरा के 900 पेट्रोल पम्प डीलर्स 18 से हड़ताल पर
हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन
दीपक के जीवन में उजाला
नारायण सेवा संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
‘कम्युनिकेशन टुडे : 25 वर्षों का शानदार सफर’ वृत्तचित्र ऑनलाइन लोकार्पित
‘बच्चन का काव्यः अभिव्यंजना और शिल्प’ का विमोचन
तनवीरसिंह कृष्णावत भाजपा छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए
FIMI appoints Hindustan Zinc CEO - Arun Misra as Chairman of Sustainable Mining Initiative - a Susta...