रोबोटिक्स तकनीक से इलाज प्राप्त मरीजों के लिए आयोजित वॉकाथॉन, घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी के लाभों पर विशेष जोर

उदयपुर। प्रसिद्ध ऑर्थाेपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ. आशीष सिंघल द्वारा रविवार को फतहसागर पाल पर एक विशेष वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। वॉकाथॉन को मुख्य अतिथि एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल, डॉ. आशीष सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकाथॉन में उन मरीजों ने भाग लिया जिन्होंने रोबोटिक्स तकनीक से घुटने की प्रतिस्थापन सर्जरी में सफलता प्राप्त की है। इसका उद्देश्य रोबोटिक तकनीक द्वारा की जाने वाली सर्जरी के अद्वितीय लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना था।


वॉकाथॉन के दौरान, मरीजों ने अपनी सफलता की कहानी साझा की और यह दिखाया कि कैसे घुटने की सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी बेहतर हुई। रोबोटिक तकनीक के माध्यम से की जाने वाली घुटने की प्रतिस्थापन सर्जरी ने न केवल सर्जिकल सटीकता को बढ़ाया है, बल्कि मरीजों की रिकवरी समय को भी बहुत कम कर दिया है।


डॉ. आशीष सिंघल ने कहा कि रोबोटिक तकनीक ने घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। यह अधिक सटीकता और तेज रिकवरी सुनिश्चित करता है, जिससे मरीजों को जल्दी से अपने सामान्य जीवन में लौटने का अवसर मिलता है। रोबोटिक घुटना प्रतिस्थापन सर्जरी के लाभों में शामिल हैं- सर्जरी की अधिक सटीकता, जिससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। कम दर्द और त्वरित रिकवरी, जिससे मरीज जल्दी सामान्य गतिविधियों में वापस लौट सकते हैं। अस्पताल में कम समय बिताना और संक्रमण का खतरा कम होना। सर्जरी के बाद की जटिलताओं का कम जोखिम।
डॉ. एबेल जॉर्ज, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर ने बताया कि जो मरीज घुटने के गंभीर दर्द और आर्थ्राइटिस से जूझ रहे हैं, उनके लिए रोबोटिक तकनीक से घुटने की प्रतिस्थापन सर्जरी एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है। इस वॉकाथॉन ने न केवल मरीजों के उपचार की सफलता को मनाया, बल्कि उन लोगों को प्रेरित किया जो घुटने के दर्द से पीड़ित हैं और उन्हें एक दर्दमुक्त जीवन जीने की संभावना दिखायी।

Related posts:

श्रीमद्‌भागवत कथा की पूर्णाहुति

पिम्स में दाहिने फैंफड़े की गांठ का सफल उपचार

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

भागवत कथा मात्र ग्रंथ नहीं, साक्षात प्रभु का विग्रह रूप : संजय शास्त्री

ओयो 2022 में अपनी लेज़र पेशकश में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टी शामिल करेगा, लेज़र पेशकश में उदयपुर भी 

Pepsi roped in megastar Yash as its brand ambassador

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

India’s own electric SUV,Nexon EV, is all set to record the ‘Fastest’ K2K drive by an EV Nexon EV ta...

HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD

पानेरियों की मादड़ी में रसमयी श्रीमद् भागवत शुरू