महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर

नारायण सेवा संस्थान 1 लाख लोगों का भंडारा व 25 हजार को कम्बल वितरण करेगा
उदयपुर।
अत्यन्त पवित्र एवं कल्याणकारी दान-पुण्यार्जन पर्व मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में उदयपुर राजस्थान के प्रतिष्ठित एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा महाकुम्भ में 1 लाख लोगों को भण्डारा एवं 25 हजार जरूरतमंद एवं संतों को कम्बल वितरण का संकल्प रखा है।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं हिन्दू धर्म की भावनाओं को मजबूत करने के लिए प्रयागराज में नारायण सेवा संस्थान द्वारा 80 हजार वर्ग फिट पर अस्थाई भव्य पंडाल बनाया गया है। जिसमें भोजन भण्डारा, वस्त्र वितरण, आवास एवं दिव्यांग सेवा के विभिन्न प्रकल्प संचालित हो रहे है। संस्थान लाखों लोगों को सुबह से शाम तक निःशुल्क भण्डारा, कम्बल वितरण के साथ दिव्यांगजनों को सशक्त कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क हादसों, बीमारी या करंट जैसी दुर्घटनाओं में अपाहिज हुए दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग निर्माण कार्यशाला एवं फिजियोथेरेपी सेन्टर संचालित कर सैकड़ों दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा रहा है। संस्थान यह कुम्भ दिव्यांग सशक्तिकरण महाकुंभ के रूप में मना रहा है।
उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संस्थान अमृत स्नान के साथ दिव्यांग, अनाथ एवं कुम्भ के यात्रियों के लिए 1 लाख श्रद्धालुओं का भंडारा व 25 हजार कम्बल वितरण कर मोक्षदायी पुण्यदायी मौनी अमावस्या महापर्व मनायेगा। साथ ही अमृत स्नान के उत्सुक संस्थान सदस्य एवं दिव्यांगों को यह पुण्य लाभ भी प्रदान करेगा।

Related posts:

दो दिवसीय सम्मान और राष्ट्रीय बाल साहित्यकार समारोह नाथद्वारा में 5 एवं 6 जनवरी को

Hindustan Zinc making Udaipur a greener city

भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ ने अश्व पूजन की प्राचीन परम्परा का निर्वहन किया 

नारायण सेवा का 42वाँ दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

प्रोफेसर सांरगदेवोत का सम्प्रति संस्थान ने किया अभिनंदन

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

बेणेश्वर धाम की कलाकृतियों के डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारंभ

नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

फतहसागर छलका

नारायण सेवा का दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग विवाह 8 से, पीले चावल देने शुरु

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *