नारायण सेवा संस्थान की मौनी अमावस्या पर सेवा गंगा – भंडारा, कंबल और नारायण लिंब वितरण

उदयपुर। आस्था और श्रद्धा के महामेले महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पुण्यदाई मौके पर नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा सेवा की गंगा बही। दान के हजार गुना फल प्राप्ति की भावना से अलसुबह की मंगल वेला में दूध, पकौड़ी और खिचड़ी का अल्पाहार बटना शुरू हुआ। साथ ही सर्दी की ठिठुरन में कांपते संत,गरीब एवं राहगीरों को कंबल वितरण भी हुआ। वक्त के साथ मध्यान 12 बजे भोजन शुरू हुआ,जो की रात भर चलेगा। करीब 10 – 15 हजार लोगों ने भंडारे का लाभ लिया वहीं 20 हजार कंबल का वितरण किया गया।


नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान मकर संक्रांति 14 जनवरी से निरंतर महाकुंभ में महापुण्य प्राप्ति के लिए लंगर, भंडारा, कपड़े और कंबल का नि:शुल्क वितरण बड़ी संख्या में कर रहा है।
इस सेवा में संस्थान की 70 सदस्य टीम 24 घंटे सेवा में जुटी है। 400 लोगों को नि:शुल्क आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें संस्थान के दानी लोग आ रहे हैं। संस्थान द्वारा हजारों लोगों को मां-गंगा-जमुना -सरस्वती संगम की डुबकी का मौका मिल रहा है। हमारे छोटे से प्रयास से इन 45 दिनों में कई हजार लोग लाभान्वित होंगे।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल के नेतृत्व में कुंभ सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हम दिव्यांग बंधु-बहिनों को मदद पहुंचाकर गंगा की डुबकी भी लगवा रहे है और कई दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी भी प्रदान कर रहे हैं। विशेष रूप से दुर्घटना में दिव्यांग हुए सभी आयु वर्ग के बंधु-बहनों का कुंभ नगर में ही माप लिया जाकर उन्हें नि:शुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम पैर और हाथ लगाए जा रहे हैं। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रहे हैं।

Related posts:

सेलिंग एक्सपिडिशन कैम्प का शुभारंभ

सम्प्रति संस्थान द्वारा कपिल श्रीमाली का अभिनंदन

बाग वाले हनुमान जी के मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव

501 दिव्यांग शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

उदयपुर मेंं कोरोना अर्श से फर्श की ओर

शिक्षाविद् डॉ. ओंकारसिंह राठौड़ का निधन

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: उदयपुर लेकसिटी वारियर व दिल्ली चैलेंजर्स ने मुकाबले जीते

क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन...

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

हिन्दुस्तान जिंक ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटोमोटिव इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लार्ज मेटल पो...

तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

जल संकट के समाधान में आमजन की भागीदारी जरूरी