नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

पहले दिन की रस्मों में हल्दी-मेहंदी का उल्लास, रात में महिला संगीत की महफ़िल,
51 जोड़ों के सपने होंगे साकार, चार महाद्वीप से आए अतिथि देंगे शुभाशीष
उदयपुर ।
जब आंखों ने सपने देखे,तब होठ कुछ कह न पाए, मन में उमंग उठी मगर दुनिया ने उसे अनसुना कर दिया। ऐसे कई जनों के सपनें नारायण सेवा संस्थान के आंगन में होंगे साकार।
नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ, बड़ी में 43 वें दो दिवसीय निर्धन व दिव्यांग सामूहिक विवाह में हल्दी और मेहंदी की रस्म के साथ सिंदूर तक का सफर शनिवार को विनायक स्थापना के साथ आरंभ हुआ। जिसमें 51 जोड़े रविवार को पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर जनम- जनम के साथी बनेंगे।


प्रथम दिन संस्थान संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश ‘मानव’, सहसंस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वन्दना अग्रवाल ने विनायक स्थापना कर विवाह की सफलता के लिए उनका आह्वान किया। कार्यक्रम में एशिया, ओशिनिया, उत्तरी अमेरिका, यूरोप महाद्वीप से लेकर राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों के करीब 800 अतिथि दिव्यांग जोड़ों को आशीर्वाद देने आये है।


उल्लेखनीय है कि परिणय सूत्र में बंध रहे दिव्यांग जोड़ों में कोई पैर से, कोई हाथ से तो कुछ ऐसे भी हैं जो देख नहीं पाते, सुन नहीं पाते । लेकिन संस्थान के प्रयासों से एक- दूसरे का सहारा बनकर शेष जीवन में खुशियों के रंग भरेंगे।
राजस्थान के परंपरागत वैवाहिक गीतों की गूंज के बीच हल्दी व मेहंदी की रस्मों का सहसंस्थापिका कमला देवी व निदेशक वंदना अग्रवाल के साथ कन्यादानियों व परिजनों ने निर्वाह किया। इस मौके पर ‘हल्दी लगाओ री, तेल चढ़ाओं री’बन्नी का गोरा बदन दमकाओं री’ और मेहंदी को रंग सुरंग निपजे मालवे जी’ आदि गीतों के साथ बाराती और घरातियों ने जमकर नृत्य किया और दूल्हा- दुल्हनों को हल्दी व मेहंदी लगाई । इंदौर के धर्मदास के दोनों हाथ न होने से हल्दी उनके कंधों पर और मेहंदी पांव पर लगाई गई वहीं दुल्हन सज्जन के कटे हाथ पर मेहंदी रस्म निभाई गयी।


प्रारंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कन्यादानियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जो दिव्यांग जोड़े यहां आत्मसात हो रहे हैं, उनमें से अधिकतर के ऑपरेशन संस्थान में ही हुए और रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की राह पर यात्रा भी यही से शुरू की।उन्होनें बताया कि संस्थान बहुत जल्द ही कृत्रिम अंग निर्माण में विश्वस्तरीय नवीनतम टेक्नोलॉजी को उपयोग में लाने जा रहा है। जिससे दिव्यांगों की जिन्दगी और भी आसान हो जायेगी।
संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’ व कमला देवी अग्रवाल ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे सभी 102 बेटे–बेटियों को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी जीवन के लिए मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर धर्म माता पिता और कन्यादानियों का अभिनंदन भी किया गया। तेल,हल्दी,चन्दन और मेहंदी की रस्मों के दौरान पारम्परिक गीतों पर मौजूद लोगों ने थिरक-थिरक कर खूब मस्ती ली। पहले दिन की शाम भी ढोलक की थाप पर महिला संगीत और नृत्यों से धमक उठी।
दूसरे दिन रविवार की प्रातः 10 बजे तोरण और वरमाला रस्म अदायगी के साथ सभी 51 जोड़े 51 वेदियों पर आचार्यों के निर्देशन में वैदिक मंत्रोचारण के बीच अग्नि के साथ फेरे और सात वचनों के साथ दो तन एक प्राण हो जायेंगे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने टीईआरआई के साथ मिलकर पारिस्थितिकीय बहाली को दुगुना कर 13 हेक्टेयर में किया

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

प्रारंभिक बाल देखरेख संबंधी प्रस्तावों को प्राथमिकता से पारित करवाने समुदाय आगे आए

बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग

एनर्जी कंजर्वेशन दिवस व इंजीनियर वाई एस सरदालिया मेमोरियल स्मृति व्याख्यान का आयोजन

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

Hindustan Zinc recycles more than 18 billion litres of water, equivalent to water consumption of 1 l...

पीआईएमएस में नशामुक्ति एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ

महाकालेश्वर में मनाया बसंतोत्सव

विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020 पर नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे