उदयपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : पुलिस और डीएसटी की टीम ने उदयपुर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री में सरस, अमूल और नोवा जैसा ब्रांड की हूबहू पैकिंग में नकली घी भरा जा रहा था। इसके बाद फूड सेफ्टी टीम को सूचना देकर बुलाया गया और इन ब्रांड्स के अधिकारियों से नकली पैकेट्स की पुष्टि कर 1500 किलो घी जब्त कर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि शनिवार का शहर से 11 किलोमीटर दूर उमरड़ा रोड पर कलड़वास रीको एरिया में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री का मालिक सलूंबर निवासी लोकेश जैन है। यहां लंबे समय से नकली घी बनाने की सूचना मिल रही थी। मौके से यहां काम कर रहे दो जनों को डिटेन किया जिनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू को 1 दिन पहले सूचना मिली थी कि इस जगह पर नकली घी बनाया जाता है। ​पड़ताल की तो सामने आया कि त्योहारी सीजन के चलते यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी बनाया जा रहा था। आरोपी ने यहां फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर टीन का गोदाम बना रखा था। वहीं बेसमेंट में नकली घी बनाने का काम चलता था। बेसमेंट में मशीनें और भट्टियां भी लगा रखी थी। इसके बाद सरस डेयरी की टीम को भी बुलाया गया। उनसे घी की पैकेजिंग की जांच कराई तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह घी सरस डेयरी का नहीं है। इसी प्रकार टीम ने नोवा और कृष्णा घी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी फोटो भेजे जिस पर उन्होंने भी यह बैच नंबर अपना नहीं होना बताया।
फूड सेफ्टी अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि मालिक लोकेश जैन यहां पर थोड़ी मात्रा में असली घी लेता और इसमें सोयाबीन, डालडा और एसेंस (फ्लेवर) मिलाकर डिब्बे में पैक कर देता। यहां इसमें नोवा और सरस ब्रांड की 15-15 और 1-1 किलोग्राम की तो कृष्णा और अमूल की 15-15 किलो की पैकिंग की जा रही थी। गुप्ता ने बताया कि आरोपी ऐसी पैकिंग कर रहे थे जिससे असली और नकली का फर्क पहचान पाना मुश्किल था। यहां से 1500 किलो तो मौके पर मिला है। बाकी रॉ मटीरियल के जरिए काउंट किया जा रहा है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

National Startup Day: Hindustan Zinc honors Startups driving Digital Innovation Across its Value Cha...

''छूना मना है” मुहिम का आगाज़

पीड़ित और जरूरतमंद को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए हों प्रयास - देवनानी

Hindustan Zinc setting up a state-of-the-art ‘field hospital’ in Dariba against second wave of COVID

पहल जैन ने खेलो इंडिया लीग में जीता रजत पदक

दिव्यांग बच्चों ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

हिन्दुस्तान जिंक में खदानों में नेतृत्व कर रही हैं महिलाएं

तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

उदयपुर में कोरोना के 1202 नये रोगी मिले

जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन