उदयपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : पुलिस और डीएसटी की टीम ने उदयपुर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री में सरस, अमूल और नोवा जैसा ब्रांड की हूबहू पैकिंग में नकली घी भरा जा रहा था। इसके बाद फूड सेफ्टी टीम को सूचना देकर बुलाया गया और इन ब्रांड्स के अधिकारियों से नकली पैकेट्स की पुष्टि कर 1500 किलो घी जब्त कर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि शनिवार का शहर से 11 किलोमीटर दूर उमरड़ा रोड पर कलड़वास रीको एरिया में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री का मालिक सलूंबर निवासी लोकेश जैन है। यहां लंबे समय से नकली घी बनाने की सूचना मिल रही थी। मौके से यहां काम कर रहे दो जनों को डिटेन किया जिनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू को 1 दिन पहले सूचना मिली थी कि इस जगह पर नकली घी बनाया जाता है। ​पड़ताल की तो सामने आया कि त्योहारी सीजन के चलते यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी बनाया जा रहा था। आरोपी ने यहां फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर टीन का गोदाम बना रखा था। वहीं बेसमेंट में नकली घी बनाने का काम चलता था। बेसमेंट में मशीनें और भट्टियां भी लगा रखी थी। इसके बाद सरस डेयरी की टीम को भी बुलाया गया। उनसे घी की पैकेजिंग की जांच कराई तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह घी सरस डेयरी का नहीं है। इसी प्रकार टीम ने नोवा और कृष्णा घी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी फोटो भेजे जिस पर उन्होंने भी यह बैच नंबर अपना नहीं होना बताया।
फूड सेफ्टी अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि मालिक लोकेश जैन यहां पर थोड़ी मात्रा में असली घी लेता और इसमें सोयाबीन, डालडा और एसेंस (फ्लेवर) मिलाकर डिब्बे में पैक कर देता। यहां इसमें नोवा और सरस ब्रांड की 15-15 और 1-1 किलोग्राम की तो कृष्णा और अमूल की 15-15 किलो की पैकिंग की जा रही थी। गुप्ता ने बताया कि आरोपी ऐसी पैकिंग कर रहे थे जिससे असली और नकली का फर्क पहचान पाना मुश्किल था। यहां से 1500 किलो तो मौके पर मिला है। बाकी रॉ मटीरियल के जरिए काउंट किया जा रहा है।

Related posts:

पिम्स में नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने का सफल उपचार

शिक्षक और उसके पिता पर तलवार हमला, शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु

उदयपुर से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 688 रहा

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

उदयपुर में तनाव मामला : वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान पर चला बुलडोजर

ट्रक ड्राइवर्स के बीच विश्व एड्स दिवस मनाया

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को 

स्कोडा स्लाविया का भारतीय बाज़ार में आगमन

धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर

Hindustan Zinc Kicks Off 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament in Zawar, Rajasthan

श्मशान पुलिया का निर्माण कार्य शुरू

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *