फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, 23 को मतदान, शाम को रिजल्ट आएगा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
शहर के हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब के चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकलने के बाद अब अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगा दी है। इस बार क्लब के सचिव पद पर निवर्तमान सचिव सहित तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी बीआर भाटी ने नाम वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब इन पदों के लिए जो डटे हैं अपने प्रचार और घर-घर जनसम्पर्क के लिए दिन-रात एक कर रहे है।


अतिरिक्त चुनाव अधिकारी सीए डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद 6 बजे से मतगणना होगी। मतदान के दिन बीमार और सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है।
चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार पेम्प्लेट्स, सोशल मीडिया, सेल्फ ग्रुपिंग और गेट टू गेदर कर अपना प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं के घर पर जाकर भी उनसे सम्पर्क किया जा रहा है। वैसे चुनाव लडऩे का मन बना चुके कुछ प्रत्याशियों ने तो कुछ महीने पहले ही जनसम्पर्क शुरू कर दिया था।
बता दे कि उदयपुर के सबसे पुराने इस फील्ड क्लब का गठन सन 1931 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। क्लब के लिए भूमि तत्कालीन महाराणा भूपालसिंह द्वारा निशुल्क दी गई थी। क्लब में शहर के जाने माने परिवार के करीब 3699 लोग जुड़े हुए हैं।
उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए के अलावा कार्यकारी सदस्य के चुनाव में सात पदों के लिए दस उम्मीदवार मैदान में हैं। एक मतदाता को 10 वोट डालने है, उसमें उसको उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सात कार्यकारी सदस्य को चुनना है। दस कार्यकारिणी सदस्यों में से सात सदस्यों को चुनना आवश्यक है अन्यथा मत निरस्त माना जाएगा।
चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र श्रीमाली और सुनील मोगरा, सचिव पद पर बलविंदर सिंह होडा, मनीष नलवाया और उमेश मनवानी, कोषाध्यक्ष पद पर अब्बास अली, गौरव सिंघवी एवं ललित चोर्डिया एवं कार्यकारी सदस्य पर अमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत तथा डॉ. वनिता सिंघी मैदान में हैं।

Related posts:

लघु उद्योग भारती का स्थापना दिवस 25 अप्रैल को

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन

1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

उदयपुर के लालस करेंगे ओलंपिक हॉकी मैचों की कमेंट्री

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ओरडी में आरओ प्लांट और डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मानों में विद्यार्थी वर्ग की प्रविष्टियां आमंत्रित

दुनिया में जो साख कांग्रेस शासन में थी उसे मोदीने मिट्टी में मिला दिया -रघुवीर सिंह मीणा

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

हिन्दुस्तान जिंक के ऊंची उड़ान कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *