स्वस्थ एवं शिक्षित बालिकाओं से ही सुखी समाज का निर्माण : खंडूजा

501 दिव्यांग कन्याओं के पूजन के साथ दुर्गाष्टमी महानुष्ठान संपन्न

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राम नवमी पर रविवार को हिरन मगरी सेक्टर – 4 स्थित मानव मंदिर में शुभ मुहूर्त में 501 दिव्यांग कन्याओं के पूजन के साथ दुर्गाष्टमी महानुष्ठान संपन्न हुआ। ये बालिकाएं विभिन्न प्रान्तों से निःशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग प्राप्त करने नवरात्रि के दौरान परिजनों के साथ संस्थान में आई थी।
मुख्य अतिथि  इंगरसोल रैंड इंडिया, अहमदाबाद  के प्रबन्ध निदेशक सुनील खंडूजा, रेनू खंडूजा, गौरल खंडूजा, संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’, कमला देवी अग्रवाल व अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर अनुष्ठान का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंडूजा व परिवार ने कन्याओं को तिलक लगाकर लाल चुनरी ओढाई और उपहार प्रदान कर हलवा-पूड़ी का नैवैद्य अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के शिक्षण-प्रशिक्षण और उनके स्वास्थ्य की देखभाल से ही एक सुखी व सम्पन्न समाज तथा राष्ट्र का निर्माण सम्भव है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकारों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और संस्थानों की भी अहम भूमिका है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विवेक गर्ग व विजय सिंघला – कैथल, दिनेश राठौर, पथिक शाह व विशाल गज्जर अहमदाबाद ने कन्याओं का पूजन कर माता दुर्गा की महाआरती की।  
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा दिव्यांगों, निराश्रितों एवं गरीबों के हितार्थ संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।
संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ ने कहा कि मां दुर्गा की उपासना और कन्याओं के पूजन से समाज को जीवनी शक्ति प्राप्त होती है। यह अवसर हमें नारी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करने वाला है। नारी परिवार ही नहीं सृष्टि की धुरी है। संयोजन जीतेन्द्र वर्मा ने किया।

Related posts:

Udaipur Music Film Festivals

मुनि सुरेशकुमार का महाप्रज्ञ विहार में चार्तुमास प्रवेश आज

HDFC Bank Launches Star-Studded PayZapp Campaign

'राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'

मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष चुने गए

स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए वेदांता स्पार्क ने सीआईआई के नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप उत्कृष्टत...

‘वाणिज्य शिक्षा : चुनौतियां एवं संभावना’ पर राज्यस्तरीय सेमिनार

सेवा अभिव्यक्ति नहीं अनुभूति है:  ललित प्रभ

दिव्यांगजन ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया थर्ड नेशनल फिजिकल डिसअबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 की ट्रॉफी का...

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम

वेदांता की पिंकसिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिंक सिटी