शिल्पग्राम में नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत नाटक कला कृति पटियाला द्वारा ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रतिमाह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। मुझे अमृता चाहिए नाटक आज के समाज में नारी की स्थिति को दिखाता है साथ ही थिएटर को एक व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक उपकरण के रूप में भी सिद्ध करता है। विजया जो एक सामान्य बढ़ती उम्र वाली लड़की है, लगातार उपेक्षा से हतोत्साहित और जीवन से निराश रहती है परंतु जब अचानक उसे एक नाटक में अभिनय करने का मौका मिलता है तो उसके व्यक्तित्व में अनपेक्षित प्रभाव पड़ता है और वह स्वयं को समाज में एक उपयोगी इकाई के रूप में मानने लगती है।
नाटक की लाईट डिजाइन हरमीत सिंह ने की तथा संगीत हरजीत गुड्डू ने दिया तथा कलाकारों का मेकअप कुलदीप सिंह ने किया। इस नाटक के लेखक योगेश त्रिपाठी तथा संपादन एवं निर्देशन रंगमंच अभिनेत्री परमिंदर पाल कौर द्वारा किया गया। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। रंगमंच प्रेमियों ने केन्द्र की प्रशंसा की और ऐसे आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया। अंत में फ़ुरकान खान द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने किया।

Related posts:

संध्या रासकतला बनी अप्रतिबंधित श्रेणी में भारत की पहली महिला खान प्रबंधक

जिंक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जागरूक

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक

साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला

कानोड़ मित्र मंडल का प्रात: भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशजी व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पोषण और स्वास्थ्य के लिए की जा रही पहल के माध्यम से 3.7 लाख से अधिक महिलाएं ...