सेवा को स्वभाव बनाएं: प्रशांत अग्रवाल

उदयपुर। ‘भाव के बिना व्यक्तित्व का विकास नहीं हो सकता। भाव ही व्यक्ति को कर्म के लिए प्रेरित करते हैं।’ यह बात नारायण सेवा संस्थान में त्रिदिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम के पहले दिन अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और संवेदना जिस व्यक्ति में है, वही समाज में सम्मान का पात्र बनता है। वह असंभव को भी संभव बना देता है।
कार्यक्रम में देशभर से जन्मजात विकलांगता व पोलियो की निःशुल्क सर्जरी व कृत्रिम हाथ-पांव लगवाने के लिए आए दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के विकास में जरूरतमंदों की सेवा का भी बड़ा महत्व है। पीड़ितों, दिव्यांगों व असहायों की मदद से न केवल उन्हें राहत मिलेगी बल्कि सेवा करने वाले के जीवन में आने वाली समस्याएं भी स्वतः दूर होंगी। इसीलिए हमारे शास्त्रों में दान’ को महत्वपूर्ण माना गया है। व्यक्ति को अपनी आय का 10वां हिस्सा दीन-दुखियों की सेवा में लगाना ही चाहिए। जिसने सेवा को स्वभाव बना लिया उसके लिए सफलता के शिखर चढ़‌ना सहज होगा।
कार्यक्रम में बिहार से आए दिव्यांग रोहित यादव ने बताया कि सड़क हादसे में एक पांव खोने के बाद वे अवसाद ग्रस्त हो गए थे लेकिन यहां कृत्रिम पांव लगने के बाद उन्हे नई जीवनी शक्ति मिली है और परिवार का फिर से आर्थिक सम्बल बन सकेंगे । उन्होंने कहा कि वे पांव कटने के बाद लगातार भगवान का स्मरण करते रहे। दो वर्ष पूर्व सलूम्बर में करंट से एक हाथ गंवा देने वाले सुरेंद्र मीणा ने भी तकलीफ के दिनों को याद करते हुए कहा कि आत्मविश्वास कभी नहीं खोया। व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि निराशा भी मृत्यु के समान ही है। झारखंड के निर्मल कुमार, करौली के एस बीर सिंह, धर्मेंद्र, भरतपुर के अखिल वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रशांत अग्रवाल ने कार्यक्रम में दिव्यांगजन की समस्याओं के हल लिए मार्गदर्शन देते हुए कि जीवन में हमेशा इस बात को याद रखे कि असंभव कुछ भी नहीं है। चाहे परिस्थितियां कितनी विपरीत क्यों न हों।

Related posts:

HINDUSTAN ZINC’S ZINC FOOTBALL ACADEMY TALENT MOHAMMED KAIF JOINS TOP ISL CLUB HYDERABAD FC

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

मन और संकेतों से दिवाली के दियों और कपड़े के थैलों पर उकेरे रंग

सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

स्वयं के दैनिक व्यवहार में बदलाव कर लें पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प- अरूण मिश्रा

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस

निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने देखी नर सेवा- नारायण सेवा