दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार

उदयपुर : पाली जिले के 57 वर्षीय रोगी को बार-बार दौरे पड़ने की गंभीर शिकायत थी। मरीज को पहले कई निजी हॉस्पिटल जोधपुर, पाली, सुमेरपुर व अहमदाबाद में दिखाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। दौरे दिन में कई बार आते थे और दवाइयों से नियंत्रित नहीं हो पा रहे थे।
जब रोगी को गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर लाया गया, तब न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. निशांत अश्वनी द्वारा जाँच की गई। मरीज को भर्ती कर एमआरआई ब्रेन स्कैन किया गया, जिसमें यह सामने आया कि उसके मस्तिष्क में कई स्थानों पर कीड़े हैं। यह संक्रमण अक्सर अशुद्ध पानी, अधपकी सब्जियों या अधपका मांस खाने से होता है।
यह कीड़े मस्तिष्क में पहुँचकर दौरे जैसी गंभीर स्थिति पैदा करते हैं। रोगी के लगातार दौरे और गंभीर स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया व न्यूरोलॉजी विभाग की डॉक्टर्स की टीम द्वारा दवाओं की मात्रा को वैज्ञानिक रूप से पुनः संतुलित किया गया। इलाज के दौरान मरीज की स्थिति में सुधार हुआ और दौरे पूरी तरह से नियंत्रित हो गए।
रोगी को अब दिमाग में मौजूद कीड़ों को खत्म करने की दवा तथा दौरे रोकने की दवा दी जा रही है। उपचार के बाद रोगी पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब नियमित रूप से ओपीडी में सलाह से दवाइयाँ ले रहे हैं।
गीतांजली हॉस्पिटल एक टर्शरी केयर मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल है यहाँ के न्यूरोसाइंसेज विभाग में सभी एडवांस तकनीके व संसाधन उपलब्ध हैं जिससे जटिल से जटिल समस्याओं का निवारण निरंतर रूप से किया जा रहा है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने अनूठी लिफ्ट सिंचाई तकनीक से 125 एकड़ कृषि भूमि का किया कायाकल्प

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

ई मोबिलिटी और स्मार्ट ग्रिड के बदलते परिदृश्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 14 दिसंबर को उदयपुर में

फील्ड क्लब में पिकल बॉल टूर्नामेंट

रेनेडी सिंह, ओइनम बेमबेम देवी तथा शाजी प्रभाकरन ने किया जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

दिनेश चन्द्र कुम्हार को मिला 'तुलसी पुरस्कार'

उदयपुर में तनाव मामला : वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान पर चला बुलडोजर

Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *