रेयांश उपाध्याय का गोल्ड मैडल जीतने पर स्वागत, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बना रेयांश

उदयपुर। उदयपुर का रेयांश उपाध्याय ने हाल ही में जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता हैं। राजसमंद टीम से खेलते हुए रेयांश उपाध्याय ने प्रतियोगिता में 32 से 37 किलो वेट कैटेगरी में यह गोल्ड हासिल किया हैं।
जयपुर के मानसरोवर में चली तीन दिवसीय 6वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के कई खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कोच भूपेंद्र सिंह और मैनेजर चिराग मेहता, राजेंद्र सिंह चारण ने बताया की रेयांश उपाध्याय ने भी इस प्रतियोगिता में अपनी भार क्षमता वाली केटेगरी में प्रदेश में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता। रेयांश के गोल्ड मैडल जीतने पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान रेयांश की अकादमी मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी बेदला में भी खासी खुशी देखी गई। रेयांश उपाध्याय के उदयपुर पहुंचने पर उनके न्यू महालक्ष्मी नगर, बडगॉंव स्थित निवास पर स्वागत करने के लिये पुरे दिन परिचितों का आना लगा रहा। रेयांश का उपरणा ओढा कर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
रेयांश उपाध्याय अब 27 अगस्त से चैन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जूट गए हैं। रेयांश का कहना हैं कि वे पुरी कोशिश करेंगे और नेशनल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर राजस्थान को जीत दिलाऐंगे। रेयांश की माता पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि रेयांश की किक बॉक्सिंग में खासी ललक थी, उसने अपने शौक को अब अपना पैशन बना लिया हैं और वह किसी भी टूर्नामेंट में मैडल जीतने की लगन से ही खेलता हैं और वह अपना शत प्रतिशत प्रयास करता हैं। रेयांश पूर्व में भी पॉंचवी जिला इंटर स्कुल कुडा चैंपियनशिप 2018 में ब्रॉंज मैडल, पॉंचवी स्टेट कुडो एमएमए
चैंपियरशिप 2018—19 में गोल्ड, छठीं स्टेट कुडो एमएमए चैंपियरशिप 2019 में ब्रॉंज मैडल जीत चुका हैं।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़े लोग

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा कानोड़ में 710 स्वेटर वितरित

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

डॉ. सान्निध्य टांक निर्णायक के रूप में आमंत्रित

जिंक कौशल केन्द्र से प्रशिक्षण पूरा कर आत्मविश्वास की वाणी और हौसलों की उड़ान से परिपूर्ण दिखे विशेष ...

राजस्थान के लिए ऐतिहासिक बजट : अरुण मिश्रा

उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा उपमहानिदेशक के तत्वावधान में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा इंट्रा जोन...

कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 4 की मृत्यु

Hindustan Zinc Partners with Epiroc to Advance Digital Safety Technologies in Mining

मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ और मराठी ‘लावणी’ रिझाएंगे दर्शकों को

महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन