उदयपुर में परिषद बैठक का सफलतापूर्वक समापन

उदयपुर : इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया प्रतिष्ठित संस्थान जिसका मुख्यालय कोलकाता में है के तत्वावधान में आयोजित परिषद बैठक का समापन हुआ जिसमें विभिन्न डिविजन बोर्ड की बैठक का उदयपुर में सफलतापूर्वक किया गया। अधिवेशन के दौरान संस्थान के विभिन्न तकनीकी डिवीजनों यथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग सहित 15 इंजीनियरिंग की बोर्ड मीटिंग हुई। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से संस्थान के पदाधिकारी डिवीजन बोर्ड के सदस्य एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिसमें तकनीकी विकास, नीतिगत निर्णय लिये गये और संस्थान के आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।


इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की एक परिषद है जिसे रॉयल चार्टर के क्लॉस 10 के तहत पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं। यह इंस्टीट्यूशन देश की सबसे पुरानी और पेशेवर संस्था है। इस संस्था का मुख्यालय कोलकाता में है जिससे देश में स्थित 125 केन्द्र का संचालन होता है। यह परिषद इंस्टीट्यूशन की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाली सर्वोच्च निर्णय लेने वाली और नीति निर्धारणकरने वाली संस्था के रूप में कार्य करती है इसमें 15 इंजीनियरिंग डिवीजन के राज्य और स्थानीय केंद्रों के निर्वाचित पदेन और मनोनीत सदस्यों वाली इस परिषद में मेंबर्स और आईईआई फ़ोरम के विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल होते हैं।
इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स उदयपुर लोकल सेंटर के अध्यक्ष इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल ने बताया यह गर्व की बात है कि उदयपुर लोकल सेंटर की काउंसिल मीटिंग का करने का अवसर मिला जो कि शोभगपुरा स्थित होटल हावर्ड जॉनसन में सम्पन्न हुई जिसमें देश के कोने कोने से वरिष्ठ प्रबुद्ध अपने विषय में पारंगत इंजीनियर्स ने भाग लिया। इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल ने बताया की आगामी परिषद् बैठक 11 से 13 सितम्बर 2025 को अंडमान में और इंडियन इंजीनियरिंग कांग्रेस दिसम्बर 2025 में दुर्गापुर में होगी।
इस बैठक में परिषद के प्रेसिडेंट इंजी वी बी सिंह, सेक्रेटरी एवं डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल डॉ एम जे एस सयाली विशिष्ठ सेवा मेडल (सेवानिवृत्त) ने इस विशाल एवं गौरवपूर्ण आयोजन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए उदयपुर लोकल सेंटर को हार्दिक बधाई एवं प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ती हैं बल्कि उदयपुर स्थानीय केंद्र के लिए भी यह अत्यंत गर्व की बात है कि उसने इतनी कुशलता एवं उत्कृष्टता से इस मेगा इवेंट का आयोजन किया। उन्होने बताया कि उदयपुर स्थानीय केंद्र द्वारा इस भव्य आयोजन की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उदयपुर लोकल केंद्र किसी भी बड़े आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कर सकती हैं। इस आयोजन के लिए वरिष्ठ सभी परिषद पदाधिकारियों ने इस सफल आयोजन के लिए उदयपुर लोकल सेंटर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पालीवाल एवं मानद सचिन इंजी पीयूष जावेरिया का का आभार व्यक्त किया जिनके समर्पण एवं अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम यादगार बना।
इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स उदयपुर लोकल सेंटर के मानद सचिव इंजी पीयूष जावेरिया ने बताया कि इस्टीट्यूशन की महत्वपूर्ण काउंसिल मीटिंग 27 जून को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुई । इस बैठक में इंस्टीट्यूशन के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा वित्तीय वर्ष की योजनाओं पर चर्चा और महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया हुआ। उदयपुर जैसे सुंदर और ऐतिहासिक शहर में अपनी परिषद बैठक आयोजित करने में प्रसन्नता हमें विश्वास है कि यह बैठक संस्था के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय लेने में सहायक होगी।

Related posts:

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

सादगी से मनेगा सगसजी बावजी का जन्मोत्सव

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

सुखाड़िया वि.वि.पेंन्शनर्श सोसाइटीज के 51 सदस्य जयपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए रवाना

बच्चन की जयंती पर चित्तौड़ा की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

किसी के अधिकारों का कभी हनन नहीं करना ही स्वतंत्रता है : मुनि सुरेश कुमार

अग्निकर्म एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़

दिनेश चन्द्र कुम्हार को मिला 'तुलसी पुरस्कार'

सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S MOHAMMED KAIF SHINES BRIGHT AS INDIA WINS THE SAFF UNDER-17 CUP IN BHUTAN