नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

उदयपुर / गांधीनगर : कनोड़ निवासी नरेंद्रसिंह भाणावत पुत्र स्व. सुशीला- प्रतापसिंह भाणावत बैंकिंग सेवा में 38 वर्षों की उल्लेखनीय सेवाओं के पश्चात 30 जून को मुख्य प्रबंधक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, गिफ्ट सिटी, गांधीनगर से सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए। भाणावत ने सम्पूर्ण शिक्षा कनोड़-उदयपुर में प्राप्त की। एम कॉम के तुरंत बाद वर्ष 1987 में बैंकिंग क्षेत्र में कार्य धरियावाद से प्रारम्भ किया। भाणावत ने मचिंद सालोर, सुमेरपुर, सियाना, मंडार, राजकोट, जेतपुर, गांधीनगर आदि स्थानों पर एसबीबीजे/ एस बीआई की शाखाओं में कार्य करते हुए अपनी सेवा का उत्कृष्ट परिचय दिया। भाणावत अपने सेवाकाल में पदोन्नति होते हुए स्केल 4 के वरिष्ठ बैंक अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए।


अपने सेवाकाल में भाणावत ने कर्मठता, ईमानदारी, तथा प्रभावशाली नेतृत्व से न केवल संस्था की प्रगति में योगदान दिया, बल्कि अपने सहयोगियों एवं अधीनस्थों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने।
उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक भावपूर्ण सेवानिवृत्ति समारोह गिफ्ट सिटी गांधीनगर में आयोजित किया गया, जिसमें अनेक सहकर्मियों ने भाग लेकर उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर भाणावत के जेष्ठ पुत्र कुणाल एवं कनिष्ठ पुत्र कुशाग्र ने भी अपनी भावनायें मंच से साझा की। समारोह में पत्नी सीमा भाणावत और पुत्रवधू अर्पिता भी उपस्थित रहीं।
सेवानिवृत्ति के पश्चात उदयपुर आगमन पर भाणावत का ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा कुदाल, मीनाक्षी लसोड़, डॉ कल्पना -शूरवीरसिंह -आदित्य सिंह भाणावत, मेघा- आलोक लसोड़, श्रीमती रंजना- डॉ. तुक्तक भानावत, श्रीमती राजुल जारोली, श्रीमती मधु- सुरेश मेहता, श्रीमती मंगला- हरिसिंह रांका, धीरज, ससुराल पक्ष से श्रीमती शांता- के. एल. नलवाया, श्रीमती अनीता -संजय, श्रीमती आयुषी-अवि नलवाया आदि ने पगड़ी- उपरना ओढ़कर स्वागत किया और परिवार के सभी सदस्यों ने उनके खुशहाल जीवन जीने की ईश्वर से प्रार्थना की।
भाणावत अपने फ़ैमिली ट्रस्ट सुशीला-प्रताप सिंह वेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन भी है। सेवानिवृत्ति के पश्चात उनका ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के कामों को प्राथमिकता देना का लक्ष्य है।

Related posts:

विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का समापन

लाईमलाईट की सीवीडी डायमंड ज्वेलरी अब उदयपुर में प्रिस्टीन डायमंड्स पर उपलब्ध

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

विधानसभा का डिजीटल चैनल व व्हाट्सएप चैनल प्रारम्भ करने की है योजना - देवनानी

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

महिला कैदियों के साथ मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ

राजस्थान का पुनर्जागरण: विरासत संरक्षण और सतत पर्यटन के लिए एक सुंदर योजना

हाउ उदयपुर स्विगीड 2022

Tata Motors rolls out nation-wide Mega Service Camp for its customers

पिम्स हॉस्पिटल में समय पूर्व जन्मे बच्चों का सफल उपचार

भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान सुब्रतो पॉल ने किया जि़ंक फुटबॉल अकादमी का दौरा