चैम्पियन प्राइम सैलून का उद्घाटन

15 अगस्त तक मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
उदयपुर।
हेयरकट और स्टाइलिंग के लिए राजस्थान के सबसे नामी चैम्पियन सैलून ने उदयपुर में चैम्पियन प्राइम सैलून तैयार किया है जो राजस्थान का सबसे बड़ा सैलून है और शक्तिनगर में स्थित है। बुधवार को इसका उद्घाटन परिवार के वरिष्ठ सदस्य दुर्गेश सेन ने किया। इस अवसर पर चैम्पियन सैलून के डायरेक्टर जमनेश सेन और कमलेश सेन उपस्थित थे।
कमलेश सेन ने बताया कि यह चैम्पियन का 12वां शोरूम है जिसमें ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखा गया है। यहां आने वाले ग्राहकों को 15 अगस्त तक 20 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। कमलेश सेन ने बताया कि यह राजस्थान का सबसे बड़ा और लग्जऱी सैलून है जहां पर ग्राहकों की सुंदरता और ग्रूमिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसे प्रीमियम बनाया गया है। इसके तहत हर सर्विसेज के लिए अलग से स्थान बनाए गए है, जैसे पॉम एंड सोल, लॉज, हैयर वॉल्ट रूम, पॉलिस एंड पॉप रूम, वेडिंग वाइप रूम, शैम्पू स्टेशन, ग्लेम एंड ग्लो एरिया, ग्रोम एंड ग्रो एरिया, हेयर स्पा रूम, कांउसलिंग रूम और किड्स सेक्शन होगा। किड्स के लिए बाइक और कार वाली चेयर होगी। इसके अलावा यहां पर टैटू आर्ट, पियर्सिंग, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, हेयर एक्सटेंशन, हेयर पैचिंग, डर्मा फेशियल, हाइड्रा फेशियल, कार्बन फेशियल ट्रीटमेंट, एचडी मेकअप सर्विस एचडी और बच्चों के लिए विशेष सैलून सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
कमलेश सेन ने बताया कि इस लक्जरी सैलून में एक साथ 50 ग्राहकों को सर्विस दी जायेगी। यहां का स्टाफ पूरी तरह से प्रशिक्षित है और जो कुछ नया इस फील्ड में है उसे अपनाने और नित नया करने की सोचते है। यहां पर ग्लेम स्कूल के नाम से सैलून एकेडमी में नॉलेज और आर्ट को सीखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related posts:

नारायण सेवा का 42वाँ दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

सिटी पैलेस में होलिका दीपन महोत्सव विधि-विधान से मनाकर प्राचीनकाल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन क...

फायर सेफ्टी एवं रोकथाम रणनीतियों पर तकनीकी वार्ता आयोजित

भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ ने अश्व पूजन की प्राचीन परम्परा का निर्वहन किया 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने गूगल असिस्टेंट पर एआई-पावर्ड वॉयस चैटबॉट लॉन्च किया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम

दुर्लभ सुरबहार वाद्य यंत्र के कलाकार डॉ. अश्विन एम.दलवी पहुंचे उदयपुर

ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता का संदेश लेकर पहुंचे दो साइकलिस्ट

राजमहल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की डेढ़ घंटे मुलाकात

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 संपन्न

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में बुक फॉर फ्रेंड्स कार्यक्रम आयोजित

सकारात्मक सोच से होगा जीवन सफलः प्रशान्त अग्रवाल