उदयपुर : गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पल्मोनरी चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉ. ऋषि कुमार शर्मा ने दिल्ली में आयोजित तीसरी ब्रोंकोपुलमोनरी वर्ल्ड कांग्रेस 2025 एवं कॉन्फ्रेंस ऑन कॉम्प्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर में संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1300 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डॉ. शर्मा ने गंभीर रूप से अस्वस्थता की देखभाल और क्लिनिकल गाइडलाइंस पर अपने विचार साझा किए, जिसमें सलाह द्वारा मूल्यांकन किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें संकाय पदक और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, उन्हें यूएपीएम संस्था का ‘लाइफ फेलो सदस्य’ भी नामित किया गया, जो उनके क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान का प्रमाण है। इस सम्मेलन में डॉ. शर्मा ने आईसीयू में भर्ती, शास्त्रीय एवं वैज्ञानिक विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र का भी संचालन किया, जो कि चिकित्सा क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज का अंतर्राष्ट्रीय पर स्तर परचम, डॉ. ऋषि शर्मा को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मिला सम्मान
