नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

झीलें उदयपुर की शान, उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हों हर संभव प्रयास
लोकसभा सांसद, विधायकगण व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
शहर की शान झीलों को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम उदयपुर की ओर से क्रय की गई नई डिविडिंग मशीन का लोकार्पण मंगलवार को लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता के आतिथ्य में हुआ।
शहर के दूधतलाई के समीप स्थित पिछोला झील की पाल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि झीलें उदयपुर की शान हैं। उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए, ताकि न केवल स्थानीय लोग सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी मधुर स्मृतियां लेकर जाएं। विधायक श्री जैन और श्री मीणा ने भी झीलों के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही।
प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता यांत्रिकी लखनलाल बैरवा ने बताया कि नगर निगम के पास पूर्व में एक डिविडिंग मशीन है। पिछोला झील के लिए अतिरिक्त मशीन क्रय की गई है। करीब 2.45 करोड़ रूपए की लागत से खरीदी गई यह मशीन पानी में 2 मीटर की गहराई तक खरपतवार साफ करने में सक्षम है। करीब एक घंटे में यह मशीन आधा हैक्टेयर की सफाई कर सकती है। उन्होंने बताया कि मशीन के साथ एक इंजीनियर तथा ऑपरेटर उपलब्ध रहेगा।
समारोह के बाद अतिथियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर मशीन का लोकार्पण किया। दोनों विधायकगण तथा जिला कलक्टर ने मशीन पर सवार होकर उसकी वर्किंग का जायजा लिया। इस दौरान समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts:

कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 4 की मृत्यु

जिंक कौशल केंद्रों ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को दिया प्रशिक्षण

गोवंश को लम्पी डिजीज से बचाने आयुर्वेद बना ढाल

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर सम्पन्न

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से स...

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागत अभिनंदन व जताया आभार

श्रीमती पारीक को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

टेलीमेडिसिन में सहयोेग बढ़ाने हिन्दुस्तान जिंक ने किया एमओयू

सरकारी अनुमति से हो रहा आरटीडीसी होटल जयसमंद का रिनोवेशन कार्य : सुहालका

Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines

एक हजार पांचसौ मास्क वितरित