नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

झीलें उदयपुर की शान, उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हों हर संभव प्रयास
लोकसभा सांसद, विधायकगण व जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
शहर की शान झीलों को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम उदयपुर की ओर से क्रय की गई नई डिविडिंग मशीन का लोकार्पण मंगलवार को लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता के आतिथ्य में हुआ।
शहर के दूधतलाई के समीप स्थित पिछोला झील की पाल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि झीलें उदयपुर की शान हैं। उन्हें स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए, ताकि न केवल स्थानीय लोग सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी मधुर स्मृतियां लेकर जाएं। विधायक श्री जैन और श्री मीणा ने भी झीलों के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही।
प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता यांत्रिकी लखनलाल बैरवा ने बताया कि नगर निगम के पास पूर्व में एक डिविडिंग मशीन है। पिछोला झील के लिए अतिरिक्त मशीन क्रय की गई है। करीब 2.45 करोड़ रूपए की लागत से खरीदी गई यह मशीन पानी में 2 मीटर की गहराई तक खरपतवार साफ करने में सक्षम है। करीब एक घंटे में यह मशीन आधा हैक्टेयर की सफाई कर सकती है। उन्होंने बताया कि मशीन के साथ एक इंजीनियर तथा ऑपरेटर उपलब्ध रहेगा।
समारोह के बाद अतिथियों ने विधिवत् पूजा अर्चना कर मशीन का लोकार्पण किया। दोनों विधायकगण तथा जिला कलक्टर ने मशीन पर सवार होकर उसकी वर्किंग का जायजा लिया। इस दौरान समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts:

गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन

इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल ने अध्यक्ष एवं इंजी. पीयूष जावेरिया ने मानद सचिव का पदभार संभाला

रन फॉर जीरो हंगर के उद्धेश्य के साथ वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

जिंक फुटबॉल अकादमी बनी राजस्थान की चैंपियन; आई-लीग 3 के लिए क्वालीफाई किया

हितेष कुदाल को पीएच. डी.

राहत पहुंची उखलियात लाभार्थी हुए प्रफुल्लित

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

World Water Day Celebration

श्वेेताम्बर जैन समाज का पर्युषण महापर्व सम्पन्न

न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग