नागपुर में प्रवासी श्रीमाली समाज ने धूमधाम से मनाया माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव

उदयपुर । नागपुर में प्रवासी श्रीमाली समाज के सदस्यों ने भव्यता और श्रद्धा के साथ माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव का आयोजन किया। यह पर्व माता महालक्ष्मी के प्राकट्योत्सव के रूप में धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सदस्यों ने पूरे दिन भक्ति में लीन होकर माँ के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन किया।

रात्रि को दो घंटे तक चलने वाले पंचामृत अभिषेक का विधिपूर्वक आयोजन किया गया। इस अभिषेक को श्री घासीराम शिवलालजी व्यास श्रीमाली ब्राह्मण ट्रस्ट नागपुर के ट्रस्टी द्वारा विधिविधान से संपन्न किया गया। अभिषेक के दौरान पंडित हरीश त्रिवेदी और अन्य विद्वान समाजजन मंत्रोच्चार करते रहे। इसके साथ ही छप्पन भोग के दर्शन चंद्रशेखर ओमप्रकाश दवे के सहयोग से सम्पन्न हुए। अभिषेक एवं भोग के पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने भाग लिया।

समाज के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया कि नागपुर में लगभग 350 प्रवासी श्रीमाली परिवार निवास करते हैं, जिनमें अधिकांश मेवाड़ अंचल से जुड़े हैं। सचिव दयाशंकर पृथ्वीराज दवे ने बताया कि माता महालक्ष्मी का यह प्राकट्योत्सव उन सभी प्रवासी समाजजनों के लिए विशेष है, जो अपने पैतृक गांव से दूर रहकर भी माता के प्रति गहरी आस्था और प्रेम बनाए रखते हैं।

कोषाध्यक्ष रमेश दवे ने जानकारी दी कि इस वर्ष विशेष रूप से मंदिर का जीर्णोद्धार सम्पन्न कर नए स्वरूप में माता का प्रथम प्राकट्योत्सव संपन्न किया गया। पूरे आयोजन को सफल बनाने हेतु आजीवन ट्रस्टी अभय बसंत कुमार व्यास, ट्रस्टी उदयलाल व्यास सहित समाज के कई गणमान्य प्रतिनिधियों ने सुव्यवस्थित रूप से व्यवस्था का संचालन किया।

इस पावन आयोजन ने प्रवासी श्रीमाली समाज में माता महालक्ष्मी के प्रति एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया। भक्तों की भीड़ दिनभर मंदिर में रही और सभी ने मिलकर माता महालक्ष्मी की कृपा की कामना की।

Related posts:

सेवा को स्वभाव बनाएं: प्रशांत अग्रवाल

’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’

उदयपुर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्‍यराज कालरा ने तैयार की करोना पर विशेष ई-बुक

यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

सिटी पैलेस में होलिका दीपन महोत्सव विधि-विधान से मनाकर प्राचीनकाल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन क...

मेटल उत्पादन के साथ साथ हिन्दुस्तान जिंक खेलों को बढ़ावा देने में भी अग्रणी

विद्यार्थियों को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया

Hindustan Zinc and Serentica Renewables strengthen partnership, augment RE Power to 530 MW

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में