सी.बी.एस.ई.अन्तर-विद्यालयी मिनी मैराथन प्रतियोगिता, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दुतीचन्द आएगी
उदयपुर। सन्त पॉल स्कूल की और से उदयपुर में सी.बी.एस.ई. इंटर स्कूल मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवंबर को किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर—शोर से चल रही है।
स्कूल के प्रिंसीपल फादर ए. जॉन बोस्को ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रविवार प्रातः 6:30 बजे से होने वाले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, स्वास्थ्य जागरुकता एवं टीम वर्क का विकास करना है।
मैराथन में उदयपुर के सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के लगभग 1000 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट वितरित किया जाएगा।

मैराथन महाकाल मंदिर से शुरू होगी :
उन्होंने बताया कि मैराथन का आरंभ महाकालेश्वर मन्दिर परिसर से होगी। मैराथन फतहसागर झील किनारे वाले मार्ग से होकर फिश एक्वेरियम (फतहसागर पाल) पर सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र एवं छात्रा प्रतिभागी को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दुतीचन्द आएगी :
स्कूल के मैनेजर फादर स्टीफन रावत ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी को मुख्य अतिथि भारत की विख्यात धाविका एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता एवं भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुश्री दुतीचन्द होगी। सुश्री दुतीचन्द युवा खिलाड़ियों को फिटनेस एवं स्पोर्ट्समैनशिप के प्रति प्रेरित करेंगी। अध्यक्षता निवृत्ति कुमारी मेवाड़ करेंगी। विशिष्ट अतिथि सी.बी.एस.ई. अजमेर रीजन के उप सचिव एवं प्रमुख उत्कृष्टता केन्द्र संजीव श्रीवास्तव होंगे।
समितियों का किया गठन :
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार की समितियाँ गठित की गई हैं। जो विभिन्न स्तरों पर अपना कार्य देखेंगी। संत पॉल स्कूल, उदयपुर सदैव ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है और यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।
