उदयपुर : शहर के भूपालपुरा क्षेत्र की कृष्णपुरा कॉलोनी में गुरुवार सुबह घनी आबादी वाले इलाके में लेपर्ड घुस गया। यहाँ लेपर्ड एक घर में घुस गया। फिर छलांग लगाकर बाहर आया और सामने वाले घर में चला गया। लेपर्ड ने तीन बार अपनी लोकेशन बदली।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अलग-अलग जगह लेपर्ड की तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड को चंद्रिका राठौड़ के मकान से ट्रेंकुलाइज किया गया है। चंद्रिका राठौड़ बांसवाड़ा में रहती हैं। मकान में किराएदार रहते हैं। इस दौरान सुबह 5 से दोपहर 1:30 बजे तक कॉलोनीवासी दहशत में रहे। लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे पिंजरे में कैद किया और सज्जनगढ़ रवाना हो गई।
शहर के कृष्णपुरा कॉलोनी की घनी आबादी में घुसा लेपर्ड
