सटीक रेडिएशन कैंसर रोगियों के लिए वरदान : डॉ. सेनापति

जीबीएच कैंसर हॉस्पिटल, उदयपुर एवं एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर कॉन्फ्रेंस राज अरॉइकॉन-25 आयोजित
उदयपुर।
कैंसरग्रस्त हिस्से को नष्ट करने के लिए उपचार में रेडिएशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। ऐसे में सटीक रेडिएशन कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके लिए देश में अत्याधुनिक रेडिएशन मशीनों का उपयोग रोगियों को राहत प्रदान कर रहा है। यह बात भुवनेश्वर से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सेनापति ने कही।
डॉ. सेनापति शनिवार को जीबीएच कैंसर हॉस्पिटल, उदयपुर एवं एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ऑफ इंडिया, राजस्थान चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंसर कॉन्फ्रेंस राज अरॉइकॉन-25 में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि रेडिएशन के दौरान होने वाले साइड इफेक्ट्स से आईएमआरटी तकनीक से बचाव संभव है। वर्तमान में देश में टोमोथेरेपी रेडिएशन मशीन सबसे अत्याधुनिक है, जिससे कम समय में सटीक रेडिएशन संभव होता है और साइड इफेक्ट्स का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है। यह मशीन मुंह, गला, बच्चों में होने वाले कैंसर, फेफड़ों, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट कैंसर और ब्रेन ट्यूमर के उपचार में अत्यंत उपयोगी है।
कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को अमेरिका से आए विश्वविख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं चेयरमैन डॉ. कीर्ति जैन ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक प्रकार के कैंसर पर शोध हो चुका है और देश-दुनिया में लगातार अनुसंधान कार्य जारी है। इनमें सर्विक्स कैंसर एकमात्र ऐसा कैंसर है, जिसका उपचार और बचाव संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि केवल जागरूकता के माध्यम से सर्विक्स कैंसर से हर वर्ष देश में होने वाली 75 हजार से अधिक महिलाओं की मृत्यु को रोका जा सकता है। 10 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं को इसका टीका लगाकर सर्वाइकल कैंसर एवं उससे होने वाले खतरे से लगभग 90 प्रतिशत तक बचाव संभव है।
कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों को चेन्नई से डॉ. श्रीनिवासन, टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल से डॉ. सरबानी घोष, मेदांता गुरुग्राम से डॉ. श्याम बिष्ट, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट दिल्ली से डॉ. जसकरण सेठी एवं डॉ. पर्विन रेलावत ने संबोधित किया।
इस दौरान 100 से अधिक पीजी स्टूडेंट्स, प्रदेशभर से कैंसर रोग विशेषज्ञों एवं अन्य सर्जनों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में अतिथि के रूप में आरएनटी मेडिकल कॉलेज से डॉ. नरेंद्र राठौड़, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. गरिमा मेहता, अमेरिकन मेडिकल कॉलेज के पैटर्न डॉ. एस.के. कौशिक एवं डीन डॉ. विनय जोशी उपस्थित रहे।
कॉन्फ्रेंस के दौरान पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। संचालन मंडल में डॉ. मनन सरूपरिया, डॉ. ममता लोढ़ा एवं डॉ. विभोर पाटोदी ने अतिथियों का सम्मान किया।

Related posts:

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट

डॉ. सारंगदेवोत सम्प्रति संस्थान के अध्यक्ष बने

कायड़ माइंस में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur

रियासतकालीन अभिलेखों के अध्ययन, शोध के लिए मारवाड़ी में ऐप लॉन्च

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

 देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला ज़िंक पार्क- माननीय मुख्यमंत्री भजन...

इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी

कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई

रामकथा के तीसरे दिन शिव विवाह

पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी का नाटक : कटारिया