“आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस एंड एप्लीकेशन्स” (ICAIA-2026) पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस संपन्न

उदयपुर : जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), उदयपुर के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस एंड एप्लीकेशन्स” (ICAIA-2026) विषय पर आयोजित दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन समारोह विश्वविद्यालय सभागार में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह कांफ्रेंस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध, व्यावहारिक अनुप्रयोगों तथा भविष्य की संभावनाओं पर गहन मंथन का सशक्त मंच सिद्ध हुई। इस दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत सहित विभिन्न देशों से पधारे 200 से अधिक विषय विशेषज्ञों, शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कांफ्रेंस के दौरान आयोजित विभिन्न तकनीकी सत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उभरती तकनीकों, उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव तथा नवाचार आधारित समाधानों पर सार्थक एवं ज्ञानवर्धक विचार-विमर्श किया गया।
समापन समारोह का शुभारंभ विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस न केवल शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को सुदृढ़ करने का माध्यम बनी, बल्कि शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं उद्योग जगत के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करने में भी सफल रही। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की विभिन्न सब-थीम्स जैसे ह्यूमन-एआई इंटरफ़ेस, एथिकल एआई, एजेंटिक एआई, एआई एजेंट्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग तथा जनरेटिव एआई जैसे अत्याधुनिक विषयों पर विस्तृत एवं गहन चर्चा की गई। कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि, कुलपति ऑनरेरी कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने दो दिवसीय कांफ्रेंस के सफल आयोजन पर आयोजक टीम को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के शोध प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता, और आज के युवाओं को निरंतर सीखने की भावना के साथ अपने कौशल को विकसित करना चाहिए, ताकि वे वैश्विक स्तर पर बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव में राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में युवा पीढ़ी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दक्षता प्राप्त कर देश के सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी विकास में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कांफ्रेंस के सफल आयोजन पर विभागीय आयोजकों एवं समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभेच्छाएँ प्रदान कीं। आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. युवराज सिंह राठोड ने कहा कि प्रस्तुत किए गए शोधपत्रों पर भविष्य में और अधिक गहन एवं विस्तृत शोधकार्य किया जाना चाहिए, जिससे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवीन समाधान विकसित हो सकें और समाज को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। दो दिवसीय इस अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान कुल पाँच तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें 85 शोधपत्रों का वाचन किया गया। देश-विदेश से आए शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के नवीनतम अनुसंधान, तकनीकी नवाचारों एवं व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर सार्थक विमर्श किया, जिसे प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारत सिंह देवड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने अतिथियों, प्रतिभागियों, शोधार्थियों, आयोजन समिति एवं सहयोगी संकाय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी साथ ही मुकेश नाथ, दुर्गाशंकर, त्रिभुवन सिंह बमनिया, मनोज यादव, मानसी नागर एवं चिराग दवे सहित अन्य कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार ICAIA-2026 अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में ज्ञान-विनिमय, शोध संवर्धन एवं अकादमिक-उद्योग सहयोग को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण एवं सफल आयोजन सिद्ध हुई।

Related posts:

25 महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु पॉल्ट्री यूनिट वितरित

बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को धमकी देने वाला गिरफ्तार

स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव में मदार गाँव है सर्वश्रेष्ठ : राज्यपाल

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खनन दक्षता बढ़ाने के लिए आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस का उपयोग

नारायण सेवा ने किया नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड व माइग्रेन सहित कई जीवनशैली जनित रोगों के लिए उदयपुर में 15 दिवसी...

हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक विजय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ

सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई

श्री एकलिंगजी ट्रस्ट सम्बद्ध प्रमुख शक्ति स्थल

राजस्थान विद्यापीठ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एमबीए में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से न...

स्कोडा स्लाविया का भारतीय बाज़ार में आगमन

Hindustan Zinc’s Social Investment Grows 112% Since 2015,Surpassing ₹1,750 Crore