उदयपुर : चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर में मौनी अमावस्या के दिन भक्तों की भीड़ रही। एक अनुमान के मुताबिक करीब 4 लाख भक्तों ने मौनी अमावस्या पर सांवलिया जी के दर्शन का लाभ लिया। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर मंडल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया और श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक दर्शन हो इसकी व्यवस्थाएं की गई। भक्तों की भीड़ इतनी रही कि करो को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन और मंदिर गार्डन के साथ खुद मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव स्थानीय एसडीएम और मंदिर मंडल के ट्रस्ट के सदस्य भी अपनी सेवाएं भक्तों के बीच में देते हुए नजर आए।

श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव ने बताया कि रविवार और मौनी अमावस्या एक साथ आने से भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गई और चार लाख के आसपास श्रद्धालु एक दिन में मंदिर पहुंचे। सुबह-सुबह भक्तों की भीड़ मंगला दर्शन से पहले ही जमा हो गई थी और भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के प्रयास हुए। इतनी भीड़ होने के बावजूद भी सभी भक्तों को मंदिर मंडल प्रबंधन द्वारा कतारबद्ध होकर सुगम दर्शन कराए गए।
मंदिर मंडल ट्रस्ट के सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि मंगला दर्शन से पहले ही मीरा चौक पर श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थीं जिन्हें बैरिकेडिंग के रास्ते से मंदिर के अंदर प्रवेश दिया गया और मंदिर बंद होने तक कुछ इसी तरह की कतारें और भीड़ मंदिर कॉरिडोर में मौजूद रही। सुबह से रात तक मंदिर का विशाल कॉरिडोर भक्तों से खचाखच भरा रहा।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। मंदिर के सभी द्वारा बंद कर दिए गए और श्रद्धालुओं का प्रवेश सिर्फ एक द्वारा से चालू रखा गया। यही नहीं सांवलिया जी में पहुंची वाहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेफरल अस्पताल की पार्किंग में ही वाहनों को रुकवाया गया।
लाखों श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के पावन मौके पर भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन का लाभ उठाया तो वही मंदिर मंडल प्रबंधन में भी भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की। यही नहीं रात्रि में मंदिर पर होने वाली विशेष लाइटिंग भक्तों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र रही। इस लाइटिंग से भगवान सांवलिया सेठ के मुख्य मंदिर और कॉरिडोर की चमक को भक्तों ने अपने मोबाइल फोन में भी कैद किया।
