एमजी मोटर इंडिया ने पेश की भारत की पहली ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर

प्रीमियम एसयूवी की प्री-बुकिंग्स शुरू, 1,00,000 रुपए चुकाकर आप भी कर सकते हैं बुकिंग

उदयपुर।  एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर पेश की है। बहुप्रतीक्षित ग्लॉस्टर कार निर्माता का भारत में तीसरा प्रोडक्ट है। इससे पहले कंपनी ने भारत की पहली इंटरनेट कार हेक्टर और भारत की पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी लॉन्च की थी।

एमजी ग्लॉस्टर कई फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आएगी। इसकी कुछ अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में से कुछ में एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट शामिल हैं।

एमजी आगे भी ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव के साथ आया है जो कि ग्लॉस्टर में कई ड्राइविंग मोड को विस्तार देता है। यह इंटेलिजेंट ऑल टेरेन सिस्टम है जो डेडिकेटेड रियर डिफरेंशियल और बोर्गवार्नर ट्रांसफर केस, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई टेक्नोलॉजी के साथ व्हीकल ऑफ-रोडिंग के दौरान एडवांस कंट्रोल प्रदान करता है। यह सात अलग-अलग ड्राइव मोड्स के साथ आता है, जैसे कि ‘स्नो ’, ‘मड’, ‘सैंड’, ‘ इको’, ’स्पोर्ट’, ’नॉर्मल’ और ’रॉक’।

लग्जरियस फोर-व्हील ड्राइव एमजी ग्लॉस्टर की प्री-बुकिंग अब एमजी मोटर इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ भारत भर में 200+ केंद्रों पर लाइव हो चुकी है। ग्राहक अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एसयूवी को 1,00,000 रुपए के बुकिंग मूल्य पर बुक कर सकते हैं। अपने ग्राहकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में बेहतरीन ऑटोमेकर MG VPHY (रिटेल टचपॉइंट पर वाहनों के वॉयस-गाइडेड डेमोन्स्ट्रेशन) सहित कॉन्टेक्टलेस सुइट का विस्तार करता है।

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने लग्जरियस ऑफ-रोडर को पेश करते हुए कहा,  “एमजी में टेक्नोलॉजी डिसरप्शन हमेशा प्रमुख प्राथमिकता रही है। हमने भारत में पहली इंटरनेट कार – हेक्टर लेकर आए और इसके बाद जेडएस ईवी के तौर पर पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी पेश की। हम आज इंडस्ट्री-फर्स्ट ऑटोनोमस लेवल I एसयूवी के साथ भारत के ऑटो सेक्टर में नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। ऐसे कई परिदृश्य हैं जिनमें ग्लॉस्टर अपनी अंदाजा लगाने और फैसला लेने की क्षमता ADAS तकनीक के साथ आपके ओवरऑल ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बना सकता हैं। दूसरे शब्दों में, ग्लॉस्टर सिर्फ एक कार नहीं है – यह एक हाई-टेक असिस्टेंट है जो केवल आपके बारे में, आपकी सुरक्षा और हर समय आपके आराम के बारे में सोचती है। बेस्ट-इन-क्लास सुविधाओं के साथ, टॉवरिंग रोड प्रेजेंस, पॉवरफुल कैपेबिलिटी और लग्जरियस इंटीरियर, सभी मिलकर नए एमजी ग्लॉस्टर को नए बेंचमार्क सेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। “

एमजी ग्लॉस्टर में एमजी आई-स्मार्ट तकनीक है जो वाहन के ओवरऑल अनुभव को बेहतरीन बनाती है। इसमें क्रिटिकल टायर प्रेशर वॉयस अलर्ट, शॉर्टपीडिया ऐप सहित कई इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर शामिल हैं जो स्मार्टफ़ोन से शॉर्ट न्यूज ब्रीफ और एंटी-थेफ्ट इमोबलाइज़ेशन प्रदान करते हैं जो रिमोट इग्निशन को रोकते हैं। यह MapMyIndia के 3डी मैप्स के साथ आता है, जिसमें गड्ढों और स्पीड अलर्ट जैसे विभिन्न अलर्टों के साथ-साथ मैप्स में कोविड टेस्टिंग सेंटर भी शामिल हैं। इनके अलावा, ग्लॉस्टर ग्राहकों को ऐपल वॉच कनेक्टिविटी भी मिलेगी और पर्सनलाइज्ड वेलकम और ग्रीटिंग मैसेज के साथ, वॉयस कंट्रोल के साथ गाना ऐप को संचालित कर सकते हैं।

ACC स्पीड को एडजस्ट करते हुए अन्य वाहनों के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रखने में मदद करता है और APA ऑटोमेटेड पार्किंग सुनिश्चित करता है। FCW एक ड्राइवर को विजुअल और अकॉउस्टिक सिग्नेचर के माध्यम से संभावित टक्कर के बारे में सचेत करता है। इसी तरह, AEB किसी भी चार पहिया वाहन के साथ टक्कर रोकने के लिए या उसकी स्पीड कम करने के लिए ब्रेकिंग इंटरवेंशन एक्टिव करता है और LDW लेन से अलग जाने पर अलर्ट करता है। एआई टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर विजन के साथ ग्लॉस्टर को मजबूती देने के अलावा, एमजी ने ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ सभी ब्लाइंड स्पॉट्स को हटाने के लिए 360 डिग्री कैमरों और सेंसर से इंटीग्रेट किया है। यह PM 2.5 फिल्टर के साथ आता है ताकि इसमें स्वच्छ हवा में सांस लेने में मदद मिल सके।

एमजी ग्लॉस्टर के हायर वेरिएंट को 218 PS पावर और 480 Nm टॉर्क पर विश्व स्तर पर प्रशंसित 2.0 डीजल ट्विन टर्बो इंजन से पॉवर किया जाएगा, जो इसे अपनी श्रेणी में सबसे शक्तिशाली एसयूवी बनाता है। यह सेग्मेंट-लीडिंग 12.3 इंच एचडी टचस्क्रीन के साथ-साथ सेग्मेंट फर्स्ट कैप्टन सीट्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ के साथ भी आएगा। एसयूवी चार रंगों- एजेट रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट में आएगी।

एमजी मोटर इंडिया जल्द ही इंडस्ट्री-फर्स्ट ‘शील्ड’ लॉन्च करने वाला है। यह ग्लॉस्टर कस्टमर्स के लिए इनोवेटिव ऑनरशिप पैकेज होगा।

Related posts:

JK Tyre Q2FY25 net profits stood at Rs.144 crore

सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का माइल स्टोन हासिल किया

HDFC Bank Earned 6658.60 Cr. Net Profit

बजाज फिन्सर्व एएमसी ने 'बजाज फिन्सर्व कंजम्पशन फंड' लॉन्च किया

कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए  स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की

फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ की राशि

Crompton Unveils "TechWithHeart", elevating everyday living with smart and energy-efficient solution...

नेटफ्लिक्स अब हिंदी में भी उपलब्ध

हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के 180 मेगावाट सौर पार्क से हरित बिजली आपूर्ति शुरू

Amazon India’s second edition of the ‘Smbhav’summit on April 15-18, 2021

वेदांता देष की टॉप सस्टेनेबल कंपनियों में शामिल