किसान विरोधी नीतियों और कृषि बिलों के खिलाफ यूथ कांग्रेस की रैली

उदयपुर। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और हाल ही में पारित कृषि बिलों के खिलाफ बुधवार को यूथ कांग्रेस द्वारा संभाग मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन की शुरूआत हुई जिसका आगाज उदयपुर से किया गया। इसके तहत ट्रेक्टरों पर किसान आक्रोश रैली निकाली गई। रैली मोहता पार्क से शुरू होकर हाथीपोल, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पर सम्पन्न हुई। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली में करीब 50 ट्रैक्टर भी शामिल किए गए।
रैली में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी काला कानून साबित होगा। जब तक यह विधेयक वापस नहीं होता तब तक विरोध जारी रहेगा। यूथ कांग्रेस देशभर में हर जगह किसान के साथ खड़ी है। जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने उपरोक्त कानूनों के विरूद्ध बिल पारित किये हैं तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र ही ऐसे बिल पारित होंगे। केंद्र सरकार किसानों को खत्म करने में लगी है। इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा, विवेक कटारा, कृष्णा अल्लवरू, मांगीलाल गरासिया, लालसिंह झाला, हिमांशु चौधरी, महकश खान, सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य बेहतर बनाने गौ माता व धरती माता का संरक्षण आवश्यक - सांसद डॉ रावत

वर्षों बाद पत्र सामने आना षड्यंत्र का हिस्सा : पुनिया

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

स्विगी ने उदयपुर में की ‘बोल्ट’ सर्विस की शुरुआत

कोयम्बटूर में 648 दिव्यांगजन को लगाए कृत्रिम अंग

पारस जे. के. हाॅस्पिटल में 2 साल के बच्चे का दुर्लभ हार्ट ऑपरेशन

डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न समान