इस बार ऑनलाइन देंगे ओलिंपियाड की परीक्षा उदयपुर के छात्र

पिछले साल उदयपुर से लगभग 24000 छात्रों ने एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा दी थी

उदयपुर। स्कूली छात्रों के लिए ओलंपियाड परीक्षाओं के सबसे बड़े आयोजक साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने घोषणा की है कि ओलंपियाड परीक्षाएं वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के दौरान ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता को सर्वोपरि मानते हुए सभी छात्र अपने घरों से एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। हर साल भारत और अन्य देशों के लाखों छात्र एसओएफ ोलंपियाड परीक्षाओं में शामिल होते हैं। पिछले साल, उदयपुर से लगभग 24000 छात्रों ने कक्षा एक से बारह तक ओलंपियाड परीक्षा दी थी।
एसओएफ इस साल चार ओलंपियाड परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड और एसओएफ इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड शामिल हैं। पंजीकरण खुले हैं और छात्र प्रत्येक तिथि से 15 दिन पहले तक एसओएफ की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षाएं नवंबर से शुरू हो जाएँगी।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि एसओएफ ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठन से भागीदारी की है। उन्होंने कहा की परीक्षा की अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिमोट प्रॉक्टरिंग, परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य विभिन्न उपकरणों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2019-20 के दौरान, 6 ओलंपियाड परीक्षा के लिए पंजीकृत 32 देशों के 56000 से अधिक स्कूलों और लाखों छात्रों ने उनमें भाग लिया। एसओएफ की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता स्कूलों और छात्रों को पुरस्कार और छात्रवृत्ति दी जाती है।

Related posts:

हिंदुजा फाउंडेशन ने कोविड-19 महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए चोपड़ा फाउंडेशन...

अपनों को दें खुशियों और देखभाल का तोहफा

एचडीएफसी बैंक ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए माइक्रो-क्रेडिट सुविधा शुरू की

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से स...

Hindustan Zinc Wins Big at the CSR Journal Excellence Awards 2021

JK Organisation organises Blood Donation Camps

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

Flipkart Partners with NCERT to Expand Nationwide Access to Educational Books

फिलिप्स बच्चों के निमोनिया के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए संकल्पबद्ध

पेप्सी ब्लैक के लिए ब्रांड अभियान शुरू

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *