हिंदुस्तान जि़ंक की दरीबा इकाई वाटर ऑप्टिमाइजेशन अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। हिन्दुस्तान जि़ंक लि. के दरिबा स्मैल्टिंग कॉम्पलेक्स (डीएससी) स्थित कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) को 500 मेगावाट से कम क्षमता वाले संयंत्रों की श्रेणी में पानी का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने वाले प्लांट के पुरस्कार से सम्मानित। यह प्लांट जल प्रबंधन और संरक्षण हेतु निरंतर प्रयासरत है तथा एसटीपी वाटर का इस्तेमाल करते हुए यह पानी की कम से कम खपत करता है। यह पुरस्कार हाल ही में आयोजित वाटर ऑप्टिमाइज़ेशन 2020 अवाड्र्स में प्रदान किया गया। मिशन ऐनर्जी फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष इन पुरस्कारों का वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया था।

हिन्दुस्तान जि़ंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि जल प्रबंधन के लिए हमारा सतत् दृष्टिकोण रहता है। पानी की ज्यादा से ज्यादा रिसाइकलिंग और ज़ीरो डिस्चार्ज कायम रखने के लिए हम विविध एवं अभिनव तकनीकों को अमल में लाते हैं। हमने शहर के सीवेज वाटर का ट्रीटमेंट करने की भी व्यवस्था की है, फिर साफ किए गए पानी का इस्तेमाल औद्योगिक कार्यों तथा भूजल के पुनर्भरण के लिए किया जाता है। यह पुरस्कार इस बात का परिचायक है कि कंपनी जल को संरक्षित करने तथा जल प्रबंधन हेतु समर्पित होकर प्रयास कर रही है।
तकनीकी भाषा में कहें तो हिन्दुस्तान जि़ंक जितने पानी की खपत करती है उसके हिसाब से यह 2.41 गुना वाटर पॉजि़टिव है। खनन उद्योग में अग्रणी इस कंपनी को थर्ड पार्टी संगठन द्वारा की गई पड़ताल में वाटर पॉजि़टिव घोषित किया गया है।

Related posts:

दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए  स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की

टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन

HDFC Bank Carries Out First Gold Forward Deal from GIFT City

पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

Vedanta’s 100-bed Covid Hospitals in Dariba and Barmer is being designed by HOSMAC

Three students of Aakash Institute Udaipur secured an impressive 96percentile and above in the Conso...

हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया