निसान इंडिया ने पेश की बिग, बोल्ड्, ब्यूटिफुल और ‘आकर्षक’ एसयूवी – निसान मैगनाइट

उदयपुर।निसान इंडिया ने अपनी नई निसान मैगनाइट एसयूपी की कीमत की घोषणा करने के साथ  देशभर में सभी निसान डीलरशिप तथा अपनी वेबसाइट  https://book.nissan.in/     पर एसयूवी की देशव्यापी बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल और आकर्षक एसयूवी को आगामी 31 दिसंबर तक खास आमंत्रण मूल्य 4,99,000 रुपये (एक्स – शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
सिनॅन ओज्क़ॉक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि ऑल-न्यू निसान मैगनाइट ने भारत समेत वैश्विक बाज़ार में निसान की नैक्स्ट रणनीति के नए अध्याय की शुरुआत की है। यह ‘मेक इन इंडिया’ मेक फॉर द वल्र्ड’ के सिद्धांत पर आधारित है। निसान मैगनाइट अपनी श्रेणी में 20 से अधिक नए और सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ पेश है जो ग्राहकों के लिए अलग, अनूठा और आसानी से उपलब्ध ‘ओनरशिप’ अनुभव लेकर आयी है। निसान की जानी-मानी टैक्नोलॉजी को विभिन्न मॉडल रेंज में उपलब्ध कराया गया है जिनमें  X-TRONIC CVT , क्रूज़ कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर और निसान कनेक्टन शामिल हैं। टैक्नोलॉजी पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए निसान के वैकल्पिक ‘‘टैक पैक’’ में वायरलैस चार्जर, एयर प्योरीफायर, एंम्बिएंट मूड लाइटिंग, पडल लैंप और हाइ एंड स्पीकर्स शामिल हैं। निसान इंडिया ने उद्योग में पहली बार वर्चुअल टैस्ट ड्राइव फीचर शुरू की भी घोषणा की है जो ग्राहकों को ऑल-न्यू निसान मैगनाइट का अनुभव अपनी पर्सनल डिवाइस पर लेने की सुविधा देता है।  
राकेश श्रीवास्ताव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि ऑल-न्यू निसान मैगनाइट के लॉन्च के साथ ही, निसान ने भारतीय बाज़ार के लिए अपने ग्राहकोन्मुख सफर में एक शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। हम भारत में अपने खास ग्राहकों के लिए, बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल और ‘आकर्षक’ एसयूवी की पेशकश खास आमंत्रण कीमत पर कर रहे हैं। हमारा मानना है कि ऑल-न्यू, निसान मैगनाइट, जो कि टैक्नोलॉजी और आकांक्षाओं के लिहाज़ से काफी बेहतरीन है, निश्चित ही बाज़ार में गेम चेन्जर साबित होगी।

Related posts:

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

Indira IVF becomes the first speciality chain to attain 1 lakh successful IVF stories in a decade

स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

श्रीराम फाइनेंस लि., जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के बीच साझेदारी

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

Hindustan Zinc signs MoU with Normet for electric vehicles

PEPSI UNVEILS QUIRKY FILM TO CELEBRATE PARTNERSHIP WITH AIRTEL

Rajasthan Born Michelin Plate Winner Chef DAYSHANKAR SHARMA Launches Delivery & Home Dining Experien...

निसान मोटर इंडिया ने की बाढ़ प्रभावित वाहन मालिकों को पूरा सपोर्ट देने की घोषणा

After Udaipur, Vedanta to expand its grassroots football development programme across the country