आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ‘आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड पेंशन प्लान शुरू किया है। यह एक ऐसी अभिनव सेवानिवृत्ति योजना है जो वित्तीय रूप से स्वतंत्र सेवानिवृत्त जीवन जीने के लिए जीवन भर की आय की गारंटी देती है। यह एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत वार्षिकी उत्पाद है। इसमें ग्राहकों को तत्काल और स्थगित अवधि के साथ वार्षिकी का चयन करने की सुविधा मिलती है।

आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड पेंशन प्लान पर टिप्पणी करते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पलटा ने कहा कि हम ग्राहकों को जीवन भर की आय के समाधान की गारंटी देते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। यह एक ऐसी योजना है, जो वर्तमान दौर के अप्रत्याशित समय में निश्चितता प्रदान कर सकती है। जीवन को लेकर उच्च प्रत्याशा, किसी भी सामाजिक सुरक्षा की कमी, बढ़ती मुद्रास्फीति और स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत के इस दौर में ग्राहकों के लिए सुरक्षित सेवानिवृत्त जीवन की योजना बनाना एक तरह से जरूरी हो गया है। आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड पेंशन विविधतापूर्ण सेवानिवृत्ति योजना है जो ग्राहकों को सेवानिवृत्त होने या बाद में नियमित आय प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। यह उन लोगों के लिए एक ऐसा विकल्प होगा जिनके लिए सेवानिवृत्ति अभी भी कुछ समय दूर है।

तत्काल वार्षिकी विकल्प ग्राहकों को एक बार के प्रीमियम का भुगतान करते हुए तुरंत नियमित आय प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। दूसरी ओर, डेफर्ड एन्युइटी विकल्प ग्राहकों को बाद में किसी भी बिंदु पर आय प्राप्त करने की सुविधा देता है, उदाहरण के लिए उनकी सेवानिवृत्ति के करीब। ग्राहकों के पास 10 साल की अवधि के लिए आय को स्थगित करने का विकल्प है। डेफर्ड एन्युइटी अविध जितनी लंबी होगी, आय भी उतनी ही अधिक होगी।

ग्राहकों के पास एकल या संयुक्त जीवन विकल्पों का चयन करने की सुविधा भी है। एकल जीवन विकल्प में, पूरे जीवन के लिए पॉलिसीधारक को नियमित आय का भुगतान किया जाता है। संयुक्त जीवन विकल्प में, प्राथमिक पॉलिसीधारक के निधन पर संयुक्त पॉलिसीधारक को आय का भुगतान किया जाता है। उत्पाद विशिष्ट गंभीर बीमारियों और स्थायी विकलांगता के निदान पर प्रीमियम राशि की वापसी की सुविधा भी देता है। इस तरह यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि पॉलिसीधारक अपनी आमदनी का उपयोग बीमारी के इलाज के लिए कर सके।

Related posts:

Limited scope for further interest rate cut: Sakshi Gupta

HDFC Bank partners with CSC to launch EMI Collection service for Business Correspondents

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली

HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD

14 स्थलों सहित जिले भर में हुआ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

सीजीटीएमएसई ने उड़ान पोर्टल का अनावरण किया

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का 40 शहरों में इंजनऑफ अभियान शुरू

हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

रेयांश उपाध्याय का गोल्ड मैडल जीतने पर स्वागत, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बना रेयांश

सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान