पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

अब पल्स के चटकारों का आनंद लीजिए नन्हे शॉट्स में !

उदयपुर  : डीएस ग्रुप की देश की नंबरवन कैंडी पल्स अब गोल छोटे आकर के फ्लेवर बम ‘पल्स शॉट्स’ के रूप में पेश की गई है। ये पल्स शॉट्स कैंडी स्वादिष्ट कच्चा आम फ्लेवर में उपलब्ध हैं, जिसके बीचोबीच चट्कारेदार मज़ा है, जो एक बाइट साइज़ नन्हे कैंडी के रूप में हैं ।

पल्स शॉट्स उन लोगों के लिए एकदम सटीक पसंद है, जो आम कैंडी में मिलने वाले फ्लेवर और चटकारे की बौछार का मजा ज्यादा जल्दी लेना चाहते हैं। दुर्भाग्य से आज की तेज रफ्तार दुनिया में इंतजार करना ही पड़ता है; लिफ्ट के लिए इंतजार, फोन बजने का इंतजार, ट्रायल रूम के बाहर इंतजार और भी कई तरह का इंतजार। लेकिन अब पल्स के स्वाद भरे विस्फोट के लिए किसी को इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पल्स शॉट्स के साथ उपभोक्ताओं को यह स्वाद और भी जल्दी तथा और भी आनंद के साथ मिल जायेगा। बाइट साइज़ जैसे नन्हे आकार की कैंडी छोटी हैं  मगर ये उतनी ही मसालेदार हैं जैसे की बड़ी पल्स।

पल्स शॉट्स के एक पाउच में करीब 9-10 शॉट्स होते हैं और 17 ग्राम का यह पाउच, 5 रुपये का है। इसलिए दोस्तों और परिजनों के साथ बांटने के लिए यह एकदम उपयुक्त है; बिल्कुल वैसे ही जैसे मुख्य ब्रांड पास पास जीवन में खुशियां बांटने के लिए पास आने की बात और दोस्ती को तेजी से फैलाने की बात करता है।

डीएस ग्रुप की कैंडी पास पास पल्स ने 2015 में आते ही हार्ड-बॉयल्ड कैंडी के बाजार में धमाका कर दिया था और पिछले लगातार तीन वर्ष से इसने देश के नंबर 1 हार्ड-बॉयल् कैंडी ब्रांड का अपना रुतबा बरकरार रखा है। पल्स कैंडी में चटपटा स्वाद है, जो इसे सभी से अलग बनाता है! इसमें अनूठा अनुभव मिलता है, जो फलों के स्वाद से शुरू होता है और आखिर में चटकारे भरा मसालेदार स्वाद का मज़ा मिलता है; पूरा मुंह अनूठे मजे से भर जाता है, जिसे उपभोक्ता बहुत पसंद करते हैं। पल्स पांच फ्लेवर – कच्चा आम, गुआवा, ऑरेंज, पाइनैपल और लीची में आती है।

Related posts:

घट स्थापना के साथ त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम सम्पन्न

अमेजऩ ने आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने अपने रीच ईच चाइल्ड पहल के साथ मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में 70 नए नंदघरों का शुभारंभ, इस वर्ष अब तक 101 नदंघर प्रारंभ

एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्यतजन सम्मान ...

Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत