पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

अब पल्स के चटकारों का आनंद लीजिए नन्हे शॉट्स में !

उदयपुर  : डीएस ग्रुप की देश की नंबरवन कैंडी पल्स अब गोल छोटे आकर के फ्लेवर बम ‘पल्स शॉट्स’ के रूप में पेश की गई है। ये पल्स शॉट्स कैंडी स्वादिष्ट कच्चा आम फ्लेवर में उपलब्ध हैं, जिसके बीचोबीच चट्कारेदार मज़ा है, जो एक बाइट साइज़ नन्हे कैंडी के रूप में हैं ।

पल्स शॉट्स उन लोगों के लिए एकदम सटीक पसंद है, जो आम कैंडी में मिलने वाले फ्लेवर और चटकारे की बौछार का मजा ज्यादा जल्दी लेना चाहते हैं। दुर्भाग्य से आज की तेज रफ्तार दुनिया में इंतजार करना ही पड़ता है; लिफ्ट के लिए इंतजार, फोन बजने का इंतजार, ट्रायल रूम के बाहर इंतजार और भी कई तरह का इंतजार। लेकिन अब पल्स के स्वाद भरे विस्फोट के लिए किसी को इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पल्स शॉट्स के साथ उपभोक्ताओं को यह स्वाद और भी जल्दी तथा और भी आनंद के साथ मिल जायेगा। बाइट साइज़ जैसे नन्हे आकार की कैंडी छोटी हैं  मगर ये उतनी ही मसालेदार हैं जैसे की बड़ी पल्स।

पल्स शॉट्स के एक पाउच में करीब 9-10 शॉट्स होते हैं और 17 ग्राम का यह पाउच, 5 रुपये का है। इसलिए दोस्तों और परिजनों के साथ बांटने के लिए यह एकदम उपयुक्त है; बिल्कुल वैसे ही जैसे मुख्य ब्रांड पास पास जीवन में खुशियां बांटने के लिए पास आने की बात और दोस्ती को तेजी से फैलाने की बात करता है।

डीएस ग्रुप की कैंडी पास पास पल्स ने 2015 में आते ही हार्ड-बॉयल्ड कैंडी के बाजार में धमाका कर दिया था और पिछले लगातार तीन वर्ष से इसने देश के नंबर 1 हार्ड-बॉयल् कैंडी ब्रांड का अपना रुतबा बरकरार रखा है। पल्स कैंडी में चटपटा स्वाद है, जो इसे सभी से अलग बनाता है! इसमें अनूठा अनुभव मिलता है, जो फलों के स्वाद से शुरू होता है और आखिर में चटकारे भरा मसालेदार स्वाद का मज़ा मिलता है; पूरा मुंह अनूठे मजे से भर जाता है, जिसे उपभोक्ता बहुत पसंद करते हैं। पल्स पांच फ्लेवर – कच्चा आम, गुआवा, ऑरेंज, पाइनैपल और लीची में आती है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने नवीन तकनीक और नवाचारों से उत्पादन और सुरक्षा को बढ़ाया

लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे :- वित्त मंत्री

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

स्व. श्रीमाली की पुस्तक का लोकार्पण एवं व्याख्यान

Nexus Celebration Announces Republic Day Sale from January 24 to 26

नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह

श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने देखी नर सेवा- नारायण सेवा

दिव्यांगजनों का 67वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

बेटियों ने भरी सपनों की उड़ान

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally