पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

अब पल्स के चटकारों का आनंद लीजिए नन्हे शॉट्स में !

उदयपुर  : डीएस ग्रुप की देश की नंबरवन कैंडी पल्स अब गोल छोटे आकर के फ्लेवर बम ‘पल्स शॉट्स’ के रूप में पेश की गई है। ये पल्स शॉट्स कैंडी स्वादिष्ट कच्चा आम फ्लेवर में उपलब्ध हैं, जिसके बीचोबीच चट्कारेदार मज़ा है, जो एक बाइट साइज़ नन्हे कैंडी के रूप में हैं ।

पल्स शॉट्स उन लोगों के लिए एकदम सटीक पसंद है, जो आम कैंडी में मिलने वाले फ्लेवर और चटकारे की बौछार का मजा ज्यादा जल्दी लेना चाहते हैं। दुर्भाग्य से आज की तेज रफ्तार दुनिया में इंतजार करना ही पड़ता है; लिफ्ट के लिए इंतजार, फोन बजने का इंतजार, ट्रायल रूम के बाहर इंतजार और भी कई तरह का इंतजार। लेकिन अब पल्स के स्वाद भरे विस्फोट के लिए किसी को इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पल्स शॉट्स के साथ उपभोक्ताओं को यह स्वाद और भी जल्दी तथा और भी आनंद के साथ मिल जायेगा। बाइट साइज़ जैसे नन्हे आकार की कैंडी छोटी हैं  मगर ये उतनी ही मसालेदार हैं जैसे की बड़ी पल्स।

पल्स शॉट्स के एक पाउच में करीब 9-10 शॉट्स होते हैं और 17 ग्राम का यह पाउच, 5 रुपये का है। इसलिए दोस्तों और परिजनों के साथ बांटने के लिए यह एकदम उपयुक्त है; बिल्कुल वैसे ही जैसे मुख्य ब्रांड पास पास जीवन में खुशियां बांटने के लिए पास आने की बात और दोस्ती को तेजी से फैलाने की बात करता है।

डीएस ग्रुप की कैंडी पास पास पल्स ने 2015 में आते ही हार्ड-बॉयल्ड कैंडी के बाजार में धमाका कर दिया था और पिछले लगातार तीन वर्ष से इसने देश के नंबर 1 हार्ड-बॉयल् कैंडी ब्रांड का अपना रुतबा बरकरार रखा है। पल्स कैंडी में चटपटा स्वाद है, जो इसे सभी से अलग बनाता है! इसमें अनूठा अनुभव मिलता है, जो फलों के स्वाद से शुरू होता है और आखिर में चटकारे भरा मसालेदार स्वाद का मज़ा मिलता है; पूरा मुंह अनूठे मजे से भर जाता है, जिसे उपभोक्ता बहुत पसंद करते हैं। पल्स पांच फ्लेवर – कच्चा आम, गुआवा, ऑरेंज, पाइनैपल और लीची में आती है।

Related posts:

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग
प्रतिष्ठित सीएसआर इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में हिंदुस्तान जिंक को 2 पुरस्कार
पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत
HDFC Bank net profit up 17.6 percent
Shriram Finance Limited partners with GVK EMRI and Tata Motors to add 64 Ambulances to GVK’s fleet
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में
MG Motor India unveils Gloster, India’s First Autonomous (Level 1) Premium SUV
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा सीएसआर अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में 50 आईसीयू बेड ...
पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए
फ़ाइबर निर्मित दो विशाल हाथियों का अनावरण 
एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा
एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *