संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह

उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम आचार्यश्री महाश्रमण के 3 महान संतों उदयपुर में बिराजित शासनश्री मुनिश्री रविन्द्रकुमार ठाणा 3, मधुर संग गायक मुनिश्री राजकुमार ठाणा 2, सीए मुनिश्री निकुंजकुमार ठाणा 2 का हैदराबाद से इंदौर होकर उदयपुर पधारे मुनिश्री स्वास्तिक ठाणा 1 का आध्यात्मिक मिलन आनन्द नगर में हुआ। इसके साथ ही 6 महीनों से मुनि रविन्द्रकुमार की सेवा मे उदयपुर में बिराजित डॉ. मुनिश्री विनोदकुमार एवं स्वास्तिक मुनि का मंगल भावना समारोह भी आयोजित किया गया।।
सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने शुरुआती संचालन करते हुए बताया कि महिला मंडल की मेहताब हिरण के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पूर्व सभा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने इस अवसर को उदयपुरवासियों के लिए अद्भुत एवं भाव विभोर करने वाला बताया।
महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन डागलिया, लादुलाल मेड़तवाल ने आनंदनगरवासियों की तरफ क्रितज्ञता ज्ञापित की। संचालन सीए मुनिश्री निकुंजकुमार द्वारा किया गया। मुनिश्री रविन्द्रकुमार, मुनिश्री राजकुमारजी, मुनिश्री तपोमुर्ती पृथ्वीराज, मुनिश्री स्वास्तिककुमार, मुनिश्री रतन एवं बालमुनिश्री मार्दव ने सभा को संबोधित किया। डॉ. मुनिश्री विनोदकुमार ने अपने मंगल भावना समारोह पर कहा कि उनका उदयपुर प्रवास बहुत साताकारी रहा। प्रकाश सुराणा ने आभार प्रकट किया।

Related posts:

मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

गोवंश को लम्पी डिजीज से बचाने आयुर्वेद बना ढाल

जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

हिन्दुस्तान जिंक ने एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2025 में शीर्ष 1 प्रतिशत रैंकिंग

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : पिम्स व लिबर्टी ने जीते अपने मुकाबले

जावर क्षेत्र के विकास में हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण योगदान

नारायण सेवा शाखा सम्मेलन सम्पन्न

एडीएम वारसिंह का सम्मान

तम्बाकू के नुकसान बता व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *