यूपी, आरसीडबल्यू काठमांडू सेमीफाइनल में पहुंची

उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और गोल्ड स्पोस्ट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में आर सी डबल्यू काठमांडू ने बंगाल टाइगर्स को 9 विकेट से तथा दूसरे मैच में यूपी रॉयल्स ने हरियाणा हरिकेन को 30 रन से हराकर मैच जीता।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि पहले मैच में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तनुजा सरकार के 38, प्रीति भादरा के 34, अनन्या बानिक के 28 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 135 रन बनाए।  जवाब में आर सी डबल्यू काठमांडू की टीम ने आवश्यक रन 17.5 ओवर में 1 विकेट खोकर बना लिए। अनन्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को आसान विजय दिलाई। इसके अलावा रूबी पोदार 36 व निकिता ठाकुर ने 22 रनों का योगदान दिया। वूमेन आफ द मैच अनन्या को एम पी एल के  मैनेजर राजेन्द्र जैन ने पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। प्रियंका ने 35 व पूजा ने 30 रन बनाए। प्रीति ने 5 व रेखा ने 2 विकेट लिए। जवाब में हरियाणा हरिकेन की टीम 83 रन ही बना सकी। नेहा शर्मा ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। यूपी की सुनयना मिश्रा, फाराह व अंशिका वर्मा ने 2-2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच पूजा को यूपी के कोच तुषार अहमद ने पुरस्कार प्रदान किया।
वंडर क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच मनोज चौधरी ने बताया कि ए डिवीजन के लीग चरण कीसमाप्ति के बाद यूपी रॉयल्स ने अपने तीनों मैच जीत कर पहला व आरसीडबल्यू काठमांडू की टीम ने दो मैच जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

Related posts:

श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन

धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया

राजस्थान दिवस पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट में स्वाद और समृद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम का...

श्रीमाली समाज नवरात्रि महोत्सव : फिल्मी गानों से परहेज, सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों का संगम

दिलीपसिंह चौहान कैनो स्प्रिंट खेल में तकनिकी अधिकारी नियुक्त

जुनून और भूख सफल होने के प्रमुख स्तंभ : जेरार्ड नुस

बेदला पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण

जिंक फुटबॉल अकादमी बनी राजस्थान की चैंपियन; आई-लीग 3 के लिए क्वालीफाई किया

महाराणा उदयसिंह की 500वीं जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान का शुभारंभ

डूबते को बचाने वाला दिव्यांग मुकेश पुरस्कृत

उड़ीसा के मुख्यमंत्री माझी व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच हुई शिष्टाचार भेंट, उड़ीसा-मेवाड़ के र...

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड