यूपी, आरसीडबल्यू काठमांडू सेमीफाइनल में पहुंची

उदयपुर। वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी और गोल्ड स्पोस्ट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में आर सी डबल्यू काठमांडू ने बंगाल टाइगर्स को 9 विकेट से तथा दूसरे मैच में यूपी रॉयल्स ने हरियाणा हरिकेन को 30 रन से हराकर मैच जीता।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि पहले मैच में बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तनुजा सरकार के 38, प्रीति भादरा के 34, अनन्या बानिक के 28 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 135 रन बनाए।  जवाब में आर सी डबल्यू काठमांडू की टीम ने आवश्यक रन 17.5 ओवर में 1 विकेट खोकर बना लिए। अनन्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को आसान विजय दिलाई। इसके अलावा रूबी पोदार 36 व निकिता ठाकुर ने 22 रनों का योगदान दिया। वूमेन आफ द मैच अनन्या को एम पी एल के  मैनेजर राजेन्द्र जैन ने पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। प्रियंका ने 35 व पूजा ने 30 रन बनाए। प्रीति ने 5 व रेखा ने 2 विकेट लिए। जवाब में हरियाणा हरिकेन की टीम 83 रन ही बना सकी। नेहा शर्मा ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। यूपी की सुनयना मिश्रा, फाराह व अंशिका वर्मा ने 2-2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच पूजा को यूपी के कोच तुषार अहमद ने पुरस्कार प्रदान किया।
वंडर क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच मनोज चौधरी ने बताया कि ए डिवीजन के लीग चरण कीसमाप्ति के बाद यूपी रॉयल्स ने अपने तीनों मैच जीत कर पहला व आरसीडबल्यू काठमांडू की टीम ने दो मैच जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

Related posts:

उदयपुर की गार्गी शर्मा का आर.ए.एस. परीक्षा में 142वां स्थान
हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ के दूसरे संस्करण की घोषणा की
70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है
हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'
नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन
उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये
Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...
नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती
Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021
करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया
लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *