उदयपुर। कोरोना सेवाभावी महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रमेश जोशी, सीनियर स्पेशलिस्ट एनेस्थिसिया डॉ. श्वेता नागदा, प्रभारी वेक्शीनेटर गुलाब सेन, वेक्शीनेटर एनी अब्राहम, गगन भावसार के सान्निध्य में उदयपुर जार अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत के कोरोना वेक्शिन अनिशा बानो (वेक्शिनेटर) ने लगाया।
डॉ. तुक्तक भानावत ने लगवाई कोरोना वेक्शिन
