2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

उदयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च की है। यह मोटरसाइकल रेसिंग की अवधारणा पर खरी उतरते हुए अपने वर्ग में ज़्यादा पावर और टोर्क देती है और उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा करती है। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल रेसिंग रैड, नाईट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह मौजूदा कीमत पर दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है- डिस्क वेरिएन्ट की कीमत 110,320 और ड्रम वेरिएन्ट की कीमत  107,270 रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
मेघाश्याम डिगहोले, हैड-(मार्केटिंग), प्रीमियम मोटरसाइकल्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि 38 सालों की रेसिंग की अवधारणा के साथ, नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल ज़्यादा टोर्क ज़्यादा पावर टू वेट रेशो के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देती है और आधुनिक तकनीकों के साथ उपभोक्ताओं को राइडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करती है। टीवीएस अपाचे हमेशा से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वास है कि ये नए आधुनिक फीचर्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल की सफलता की कहानी को और मजबूत बनाएंगे। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल आधुनिक 159.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 9250 आरपीएम पर 17.63 पीएस पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का टोर्क देता है। इंजन 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो राइडिंग के अनुभव को सटीक और शक्तिशाली बनाता है। मोटरसाइकल कार्बन फाइबर पैटर्न से युक्त नई ड्यूल टोन सीट तथा क्लॉ स्टाइल्ड पॉजिशन लैम्प से युक्त एलईडी हैडलैम्प के साथ आती है जो इसे प्रीमियम अपील देते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकल के वजऩ में भी 2 किलोग्राम की कमी लाई गई है। इसके डिस्क वेरिएन्ट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम वेरिएन्ट का वजऩ 145 किलोग्राम है।

Related posts:

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित
एचडीएफसी बैंक एवं सीएससी ने डिजिटल सेवा पोर्टल पर चैटबॉट ‘एवा’ लॉन्च किया
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट
एचडीएफसी बैंक ने एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल के साथ राईज़िंग बैंकर्स प्रोग्राम लॉन्च किया
इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च
Airlifted from Uttarakhand, Mumbai man beats Covid after 55 days in CIMS
अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्मॉल और मीडियम बिजनेस के लिए खुशहाली लाएगा
दो करोड़वां ट्रक/बस रेडियल टायर तैयार किया
In partnership with Rajasthan State Pollution Control Board,RLG to undertake IEC Awareness & Collect...
हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल
एचडीएफसी बैंक किसानों तक पहुंचने के लिए भारत सरकार के ई-एनएएम के साथ एकीकृत
CATERPILLAR AND THE CATERPILLAR FOUNDATION DONATE ADDITIONAL $3.4 MILLION IN COVID-19 RELIEF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *