उदयपुर को यू-17 स्टेट चैम्पियन बनाने में जिंक फुटबाल अकादमी का अहम योगदान

उदयपुर। उदयपुर की टीम ने माउंट आबू में खेले गए अंडर-17 राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट में उदयपुर का प्रतिनिधित्व किया और जीत में अहम भूमिका निभाई। उदयपुर की टीम में जिंक फुटबाल अकादमी के आठ खिलाड़ी- मोहम्मद अदनान, संदीप मरांडी, सोनी, जांगमिनथांग हाओकिप, मनोहर सिंह, अंसय गोयारी, हिमांशु, एस. भवेश शामिल थे। इनकी बदौलत उदयपुर ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब तक का सफर तय किया।
फाइनल में परिणाम 2-1 से उदयपुर टीम के पक्ष में रहा। जिंक फुटबाल अकादमी के फारवर्ड मनोहर सिंह ने लांग रेंज से लिए गए एक शाट पर गोल करते हुए उदयपुर की टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इससे पहले आर्यन ने मैच का पहला गोल करते हुए उदयपुर टीम का खाता खोला था। बाड़मेर ने फाइनल सीटी बजने से कुछ समय पहले गोल करते हुए अंतर को कम करने का प्रयास किया लेकिन वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी। जिंक फुटबाल अकादमी के सेंटर बैक सोनू और संदीप मरांडी ने शानदार डिफेंडिंग करते हुए बाड़मेर को बराबरी का गोल करने से रोका।
उदयपुर के पास अब यू-17 और यू-14 चैम्पियनशिप का खिताब है। कुछ दिन पहले ही जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों से लैस उदयपुर की टीम ने यू-14 राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप के फाइलन में हनुमानगढ़ को हराया था। हिंदुस्तान जिंक द्वारा शुरू की गई इस अकादमी के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर अकादमी तथा राज्य के लिए सम्मान हासिल किया है। अकादमी की शुरुआत राजस्थान का पुराना फुटबाल गौरव लौटने के लिए किया गया है।
जिंक फुटबाल अकादमी के मुख्य कोच सुरेश कटारिया ने कहा कि उदयपुर को यू-17 चैम्पियन बनते देख मैं बहुत खुश हूं। मैं अकादमी के खिलाडिय़ों को लेकर अधिक खुश हूं क्योंकि उन्होंने इस जीत में अहम भूमिका अदा की है। इससे यह साबित होता है कि वे प्रतिभाशाली हैं और एक दिन नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे।

Related posts:

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण

जिंक फुटबाल जैसी पहल राजस्थान और भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाएगा

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 संपन्न

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : हूटिंग, उल्लास के साथ दिल्ली चैलेंजर्स ने जीता खिताब

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल के तीसरे संस्करण का समापन

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

Hindustan Zinc Kicks Off 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament in Zawar, Rajasthan

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

दिलीपसिंह चौहान कैनो स्प्रिंट खेल में तकनिकी अधिकारी नियुक्त

रन फॉर जीरो हंगर के उद्धेश्य के साथ वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन