उदयपुर को यू-17 स्टेट चैम्पियन बनाने में जिंक फुटबाल अकादमी का अहम योगदान

उदयपुर। उदयपुर की टीम ने माउंट आबू में खेले गए अंडर-17 राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों ने इस टूर्नामेंट में उदयपुर का प्रतिनिधित्व किया और जीत में अहम भूमिका निभाई। उदयपुर की टीम में जिंक फुटबाल अकादमी के आठ खिलाड़ी- मोहम्मद अदनान, संदीप मरांडी, सोनी, जांगमिनथांग हाओकिप, मनोहर सिंह, अंसय गोयारी, हिमांशु, एस. भवेश शामिल थे। इनकी बदौलत उदयपुर ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब तक का सफर तय किया।
फाइनल में परिणाम 2-1 से उदयपुर टीम के पक्ष में रहा। जिंक फुटबाल अकादमी के फारवर्ड मनोहर सिंह ने लांग रेंज से लिए गए एक शाट पर गोल करते हुए उदयपुर की टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इससे पहले आर्यन ने मैच का पहला गोल करते हुए उदयपुर टीम का खाता खोला था। बाड़मेर ने फाइनल सीटी बजने से कुछ समय पहले गोल करते हुए अंतर को कम करने का प्रयास किया लेकिन वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी। जिंक फुटबाल अकादमी के सेंटर बैक सोनू और संदीप मरांडी ने शानदार डिफेंडिंग करते हुए बाड़मेर को बराबरी का गोल करने से रोका।
उदयपुर के पास अब यू-17 और यू-14 चैम्पियनशिप का खिताब है। कुछ दिन पहले ही जिंक फुटबाल अकादमी के खिलाडिय़ों से लैस उदयपुर की टीम ने यू-14 राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप के फाइलन में हनुमानगढ़ को हराया था। हिंदुस्तान जिंक द्वारा शुरू की गई इस अकादमी के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर अकादमी तथा राज्य के लिए सम्मान हासिल किया है। अकादमी की शुरुआत राजस्थान का पुराना फुटबाल गौरव लौटने के लिए किया गया है।
जिंक फुटबाल अकादमी के मुख्य कोच सुरेश कटारिया ने कहा कि उदयपुर को यू-17 चैम्पियन बनते देख मैं बहुत खुश हूं। मैं अकादमी के खिलाडिय़ों को लेकर अधिक खुश हूं क्योंकि उन्होंने इस जीत में अहम भूमिका अदा की है। इससे यह साबित होता है कि वे प्रतिभाशाली हैं और एक दिन नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे।

Related posts:

चौहान राजस्थान जिम्नास्टिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

जिंक फुटबॉल अकादमी के राजरूप सरकार ने भारत के एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2026 के क्वालीफाइंग में निभाई ...

नए ओलंपिक संघ को मान्यता देना खिलाडिय़ों के हितों के विपरीत

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ यूडीसीए अध्यक्ष पर तीसरी बार आसीन, नवनिर्वाचित-पूर्व पदाधिकारियों- समाज-संगठ...

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट — दवे एक्सपोर्टस और टीम गरूडा पहुंची फाईनल में

India's First Cricket Stadium Hotel: Set to Open in 2025

राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

जिंक फुटबॉल अकादमी तीन मोर्चों पर गौरव प्राप्त करने को तैयार; मई का महीना टीम के लिए निर्णायक

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन में देश के 27 राज्यों एवं विदेश से 7 हजार से अधिक प्रतिभागी...

नाथद्वारा, उदयपुर और राजसमंद को मिली पहली अंतर्राष्ट्रीय लीग की सौगात

68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन