आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप – फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर

उदयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाई जा रही आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप-फेज 2 में आमजन को बहुत ही रियायती दरों पर अपने सपनों का सुंदर और गुणवत्तापूर्ण घर मिलेगा। हमने बरसों से लोगों को उनके बजट में शानदार घर देने का जो सपना संजोया है, उसे आर्ची गैलेक्सी के पहले फेज में पूरा कर दिखाया है, अब फिर नई उम्मीदों के साथ कुछ और लोगों के सपनों को  उसी प्रतिबद्धता व समयबद्धता के साथ साकार करना है। यह विचार आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप के द्वितीय चरण के नए ब्लॉक्स के लिए भूमि पूजन के अवसर पर पार्टनर ऋषभ भानावत,  संजय बांठिया और सम्भव बांठिया ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमने मुख्य मंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों में गुणवत्ता का जो नया माइल स्टोन स्थापित किया हैं उसे सबने बहुत पसंद किया है। एलआईजी व ईडब्ल्यू एस श्रेणियों में इस बार हम वन बीएचके और टू बीएचके के फ्लैट्स की सौगात लेकर आए हैं। देबारी पावर हाउस के सामने आर्ची गैलेक्सी टाउशिप प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण के फ्लैट्स की लोकेशन तो बहुत शानदार है ही निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता से समझौता किए बिना हर बारीकी का ध्यान रखा जाएगा।  
लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) व इकॉनोमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए तैयार किए जाने वाले फ्लैट के लिए कोई भी आवेदक मौके पर बने शानदार, गुणवत्तापूर्ण फ्लैट्स का अवलोकन कर वांछित जानकारी ले सकता है, सैंपल फ्लैट्स को देखकर उसे बुक करवा सकता है. वन बीएचके में  एरिया 516 वर्गफीट होगा। अनुमानित कीमत 10 लाख 71 हजार रुपए होगी। इसमें वन रूम, हॉल, कीचन, अटैच व कॉमन टॉयलेट, बॉलकनी, कीचन होंगे। टू बीएचके में एरिया 678 वर्गफीट है। अनुमानित कीमत 15 लाख 91 हजार रुपए होगी। इसमें दो बेडरूम, एक अटैच टॉयलेट, हॉल, बड़ी बॉलकनी, एक कॉमन टॉयलेट की सुविधा मिलेगी।
इस योजना के अंतर्गत  सेंट्रल गार्डन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर सेफ्टी/फायर फाइटिंग सिस्टम,  वर्षा जल संग्रहण,  हर घर में आरओ वाटर और सेमि मॉडुलर किचन की सुविधा , एमेनिटीज में – जिम  की सुविधा, इंडोर गेम्स, बैंक्वेट हाल- कमर्शियल – शॉपिंग एरिया, क्लिनि क, बैं क, एटीएम व पोस्टल सुविधाएं,  ब्लॉक में लिफ्ट्स व  कॉमन एरिया में पावर बे कअप,  प्लांटेशन व ग्रीनरी,  रेजिडेंशियल एरिया में सेपरेट एंट्री व एक्जिट तथा  सिक्योरिटी केबिन  की सुविधाएं होंगी।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

लोसिंग में पिपलाज महारानी का दिव्य श्रंगार, 21 किलो की फूलमाला से किया गया अलौकिक श्रृंगार

जिंक 'लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस' से सम्मानित

पर्यावरण-विरासत के विकास के लक्ष्य पर राज करना तभी संभव है जब भावी पीढ़ी जागरूकता के साथ इस दिशा में...

’मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान

Rajasthan Foundation Day: Hindustan Zinc celebrates vibrancy and rich cultural heritage of Rajasthan...

Hindustan Zinc United Over 7,000 Rural Womenat the Sakhi Utsav

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ

21वीं नेशनल पैरा-स्विमिंग कॉम्पिटिशन उदयपुर में 25 से 27 मार्च को

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान