जुनून और भूख सफल होने के प्रमुख स्तंभ : जेरार्ड नुस

पूर्व लिवरपूल एफसी अकादमी के कोच जेरार्ड नुस की जिंक फुटबॉल खिलाडिय़ों से बातचीत
उदयपुर।
प्रतिष्ठित स्पेनिश कोच जेरार्ड नुस, जिन्होंने पहले स्टीवन गेरार्ड, ज़ाबी अलोंसो, फर्नांडो टोरेस जैसे फुटबॉल के दिग्गजों के साथ काम किया है, ने आज जिंक फुटबॉल अकादमी के खिलाडिय़ों से बातचीत की। उन्होंने जिंक फुटबॉल में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की सराहना करते हुए युवा फुटबॉलरों से इसका अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। जेरार्ड ने कहा कि जुनून, भूख और अधिक से अधिक प्रशिक्षण लेने की इच्छा एक खिलाड़ी को दूसरे से अलग करती है।
अपने अनुभवों को रेखांकित करते हुए जेरार्ड ने कहा कि हालांकि कभी-कभी हारना ठीक होता है, लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हार को रचनात्मक तरीके से लिया जाए और उस पर पछताने के बजाय खुद को उससे उबरने के लिए तैयार किया जाए। हार मानने के लिए अलग-अलग बहाने हो सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी को हमेशा अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और अपने कोच या मेंटर की मदद से उन पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंक फुटबॉल जैसी पहल जो पूरी तरह से जमीनी स्तर के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, यह निश्चित रूप से भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। जिंक फुटबॉल में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रभावशाली हैं। युवा खिलाडिय़ों को विशेषाधिकार महसूस करना चाहिए और इसे अपने वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के अवसर के रूप में लेना चाहिए। जेरार्ड का मानना है कि जिंक फुटबॉल जैसी पहल के साथ देश सही दिशा में जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिंक फुटबॉल राजस्थान में फुटबॉल क्रांति की शुरुआत करने के लिए वेदांता हिंदुस्तान जिंक ग्रुप की एक पहल है। यह उदयपुर के पास जावर में प्रौद्योगिकी और डेटा विश्लेषण के साथ अपनी तरह का एक अनूठा जमीनी विकास कार्यक्रम (ग्रासरूट प्रोग्राम) है। यह कार्यक्रम बड़ी सफलता से सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए एक उपकरण के रूप में फुटबॉल का उपयोग कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि युवा लडक़ों और लड़कियों के पास फुटबॉल के माध्यम से खुद को व्यक्त करने का एक सफल मंच हो।

Related posts:

Motilal Oswal Home Finance Ltd (MOHFL) expands operations in Rajasthan with a new branch in Shahpura

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज

Colgate-Palmolive launches the first-ever recyclable toothpaste tubes in India

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

राजस्थान विद्यापीठ - 85 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

फेस्टिव दिवाली सेल के लिए कोटक ने ऐमज़ॉन डॉट इन से की साझेदारी

Pause, think, act responsibly on digital platforms says Udaipur cops

Partnership with ICMM will further strengthen Hindustan Zinc’s commitment to sustainable, future-rea...

ICICI Bank reduces home loan interest rate to 6.70%

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले