हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गोड़वा में प्राथमिक विद्यालय के जिर्णोद्धार एवं वाटर एटीएम का उद्घाटन

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा समुदाय हेतु केयर फोर कम्यूनिटी और ग्रामीण विकास हेतु आसपास के क्षेत्र में नियमित तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल हेतु बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में देबारी स्मेल्टर के निकट ग्राम पंचायत तुलसी दासजी की सराय के गोडवा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को जिर्णोद्धार एवं वाटर एटीएम लगाया गया। विद्यालय की छत, कक्षा कक्षों की मरम्मत और चारदीवारी सहित वाटर एटीएम का उद्घाटन मावली के प्रधान एवं पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, जिंक स्मेल्टर देबारी के एसबीयू डायरेक्टर लीलाधर पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल व्यास एवं ग्राम प्रतिनिधि कन्हैयालाल द्वारा किया गया।
पुष्कर डांगी ने हिन्दुस्तान जिंक की सराहना करते हुए कहा कि पेयजल सुविधाओं और स्कूल विकास कार्यों के निर्माण के लिए आसपास के गांवों में सीएसआर के तहत किये गये कार्य प्रशंसनीय है। कंपनी का विशेष रूप से शिक्षा और पेयजल उपलब्ध कराने हेत प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम न केवल शुद्ध पेयजल की उपलब्ध्ता बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी दूर करेगा। अतिथियों ने सामुदायिक स्तर पर शिक्षा के महत्व को बताते हुए परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान जिंक की पहल के लिये आभार व्यक्त किया। समारोह के समापन में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। समारोह में हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा अब तक 6 आरओ प्लांट और 21 एटीएम भी स्थापित किए गये हैं जो आसपास के 16 गांवों और बस्तियों में पेयजल उपलब्धता, गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करने में सहायक हैं। एटीएम 6 रुपये में 20 लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध कराता है।

Related posts:

विश्व संगीत दिवस पर संगीत प्रेमियों को वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 की सौगात
देश के विकास में अहम धुरी होंगे दिव्यांग: मंडाविया
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के पोस्टर का विमोचन
नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती
प्रो. भाणावत लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त
पीआईएमएस में वल्र्ड एड्स दिवस मनाया
Hindustan Zinc celebrates International Women’s Day
पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित
रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई
पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता
दीपाली मामोदिया क्विज प्रतियोगिता में रही भारत में अव्वल
A First: Syedna’sMuharram sermons all Live Streamed on YouTube

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *